Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: साल 2024 की शुरुआत में टीम इंडिया का एक क्रिकेटर काफी चर्चाएं बटोर रहे थे। इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ-साथ चयनकर्ताओं से विवाद मोल लिया था। जिसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की भारतीय टीम से परमानेंट छुट्टी कर दी गई थी।

अब जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के हेड कोच, उनके रहते भी इस खिलाड़ी की वापसी असंभव लग रही है। दरअसल हम बात झारखंड टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन की कर रहे हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन के बाद अब हार्दिक पांड्या के यार की दुबारा वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir नहीं करवा पाएंगे ईशान किशन की वापसी

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों टीम इंडिया में वापसी की राहें तलाश रहे हैं। आपको बता दें कि ये 26 वर्षीय खिलाड़ी इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इसके अलावा वह झारखंड टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आए हैं। हालांकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की किस्मत वहां भी उनका साथ नहीं दे रही है। दरअसल ईशान केवल एक रन ही बना सके। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी एक बार फिर आलोचनाएं शुरु हो गई हैं।

BCCI से विवाद के चलते हुए थे टीम से बाहर

साल 2023 के आखिर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई थी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी। ईशान किशन का नाम टी20 के अलावा टेस्ट टीम में था। टी20 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इससे खफा होकर उन्होंने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। इतना ही नहीं, ईशान अपने वतन लौट गए। इसके बाद वह किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नहीं दिखे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें निर्देश भी दिया था कि वह रणजी ट्रॉफी 2024 में खेले। हालांकि ईशान किशन ने उनके निर्देशों का पालन नहीं किया। इससे इतर ये खिलाड़ी करीब दो महीने पहले से ही आईपीएल की तैयारियों में जुट गए। वह बड़ौदा में हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आए थे। इसके बाद सेलेक्टर अजीत अगरकर उनसे काफी खफा हो गए थे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज-3 विकेटकीपर-4 ऑलराउंडर्स को मौका, तो पंत नए उपकप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!