World Cup : टीम इंडिया ने हाल ही में वर्ल्ड कप स्क्वाड में परिवर्तन किया है और स्क्वाड में अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर लिया है लेकिन मौजूदा समय के जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को यह सलाह दी है कि टीम इंडिया को अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में इस खिलाड़ी को शामिल करना चाहिए. अगर रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल नहीं करते है तो टीम इंडिया का 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतना का सपना वापिस से टूट सकता है.
युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल करने की दे रहे है सलाह
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जिओ के शो के जरिए यह सलाह दी है कि उन्हें युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल करना चाहिए.
उनके हिसाब से रोहित शर्मा को अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को स्क्वाड में शामिल करना चाहिए. युजवेंद्र चहल पर बात हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि चहल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार है चहल के आंकड़े
युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू मुक़ाबला साल 2016 में ज़िम्बावे के विरुद्ध खेला था. चहल ने अब तक टीम इंडिया के वनडे क्रिकेट में 72 वनडे मुक़ाबले खेल लिए है और इस दौरान उन्होंने 27.13 की बेहतरीन औसत से साथ 121 विकेट हासिल किए है.
चहल ने टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट हासिल किए है. इतने बेहतरीन आंकड़े होने के बावजूद भी टीम मैनेजमेंट ने चहल की जगह वर्ल्ड कप स्क्वाड में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन आश्विन को शामिल किया है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव