Rohit Sharma

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के बारबाडोस में आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20आई (T20I) से संन्यास की घोषणा कर दी है।

ऐसे में फैंस के लिए चिंता की बात है कि अगली बारी 2026 में भारत औऱ श्रीलंका (India and Sri Lanka) के संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम अपनी ट्रॉफी कैसे डिफेंड करेगी। हालांकि, आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया के लिए ये दो युवा विस्फोटक बल्लेबाज पारी की शुरुआत करेंगे।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma और Virat Kohli के बिना यह दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20आई के प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम जब टी20 विश्व कप 2026 में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी, तो इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने वाले बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

यह दोनों खिलाड़ी काफी विस्फोटक अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं और अगर इनमें से कोई एक क्रीज पर टिक गया तो सामने वाली टीम की लुटिया डूबनी तय है। ऐसे में टीम इंडिया इन दोनों विस्फोटक ओपनर्स को टीम का हिस्सा बना सकती है।

एक ओवर में मैच पलटने का दम रखते हैं दोनों खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक ओवर में मैच पलटने का दम रखते हैं। अभिषेक शर्मा ने इंडियन प्रीमयर लीग के 17वें सीजन में 16 मैचों में 32 से अधिक की औसत और 204 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने भले ही इस सीजन में अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी उनके नाम पर दर्ज है, जो उन्होंने 13 गेंदों पर जड़ी है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: टी20 से संन्यास के बाद ODI से भी कटा रोहित-विराट का पत्ता, हार्दिक नए कप्तान, 6 तारीख से इंग्लैंड वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!