'Wives became runaways...', these 3 cricketers were cheated in their marriage, their wives had affairs outside and were eloped from home

वर्ल्ड क्रिकेट में क्रिकेटरों (Cricketers) की जोड़ियां काफी मशहूर हुई है। फैंस जोड़ियों को लेकर काफी बातें करते हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर-अंजलि तेंदुलकर, विराट-अनुष्का, चहल-धनश्री, धोनी- साक्षी, ऑस्ट्रेलिया मिचेल स्टार्क और एलीसी हीली को जोड़ी काफी मशहूर है। इन जोड़ियों को हमेशा एक साथ देखा जाता है। लोग इनके प्यार की काफी तारीफ भी करते हैं।

अक्सर इन जोड़ियों को एक दूसरे के साथ खड़ा देखा जाता है, लेकिन आज हम आपको तीन ऐसे क्रिकेटरों (cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बीवी उनसे रिश्ता तोड़कर चली गई। इस लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बीवी को उन्हीं के दोस्त ने प्यार में फंसा ले उड़ा

 कार्तिक की पत्नी ने की मुरली से शादी

'बीवी बनी भगौड़ा...', शादी में धोखा खा चुके ये 3 क्रिकेटर, पत्नियों ने बाहर चलाया चक्कर और घर से हो गई रफ़ूचक्कर 1

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी।दोनों साल 2012 में अलग हो गए। इनकी शादी केवल करीब 5 साल ही तक चली। दिनेश कार्तिक  (Dinesh Karthik)औऱ उऩकी पत्नी निकिता (Nikita) के बीच सबकुछ खराब तब होने लगा जब टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी मुरली विजय (Murali Vijay) की नजदीकियां कार्तिक की पत्नी निकिता (Nikita) से बढ़ने लगी।

नजदीकियां इतनी बढ़ने लगी की दोनों में अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2012 में तलाक लेने का फैसला किया। निकिता से तलाक लेने के एक साल बाद 2013 से कार्तिक की भारत की स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से नजदीकियां बढने ली, इसके बाद दोनों ने 2015 में शादी कर लिया।

ब्रेट ली की पत्नी का रग्बी प्लेयर से था अफेयर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने साल 2006 में एलिजाबेथ केंप (Elizabeth Kemp) से शादी की। शादी के लगभग डेढ़ साल बाद दोनों 21 अगस्त, 2008 में अलग हो गए। एलिजाबेथ ने रग्बी खिलाड़ी से नजदीकियां बढा ली। ब्रेट ली को जब ये बात पता चली तो उन्होंने ऐलिजाबेथ को तलाक दे दिया,जिसके बाद ब्रेट ली ने साल 2014 में लैना एंडरसन (Lana Anderson) से दूसरी शादी कर ली।

तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी से था थरंगा का अफेयर

श्रीलंका के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) के साथ भी वही वाकया हुआ जो भारत के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के साथ हुआ था। दरअसल दिलाशान की पत्नी निलांका का अफयेर उन्हीं के साथी खिलाड़ी उपुल थरंगा के साथ था, जिसके बाद दिलशान ने 2008 में अपनी पत्नी निलांका को तलाक दे दिया था। तलाक मिलने के कुछ महीने बाद ङी थरंगा और निलांका ने शादी कर ली। उधर दिलशान ने भी 2008 में ही अपनी दोस्त मंजूला से दूसरी शादी कर ली।

यह भी पढ़ेंःसरफराज खान का बहुत बड़ा दुश्मन हैं ये सीनियर भारतीय खिलाड़ी, कुछ दिनों में ही टीम इंडिया से करा देगा बल्लेबाज की छुट्टी