womens asia cup 2024 final indw vs slw match report in hindi

INDW vs SLW: श्रीलंका की मेजबानी अभी विमेंस एशिया कप टी20 2024 (Womens Asia Cup 2024) खेला जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला दम्बुल्ला के मैदान पर इंडिया और श्रीलंका (INDW vs SLW) महिला टीम के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

जबकि श्रीलंका ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर जगह बनाई। वहीं, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय महिला टीम को हराकर एशिया कप पर कब्जा जमाने में सफल रही। टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखी। जिसके जवाब में श्रीलंका ने 8 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही।

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला टीम ने बनाए 165 रन

श्रीलंका के आगे नहीं चला रोहित-कोहली की बहन का जादू, टीम इंडिया का सपना चकनाचूर, एशिया कप फ़ाइनल में 8 विकेट से हारी हरमनप्रीत की टीम 1

बता दें कि, विमेंस एशिया कप टी20 2024 (Womens Asia Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाने में सफल रही।

भारतीय महिला टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। जबकि जिसके अलावा जेमिमा रॉड्रिक्स 29 और ऋचा घोष ने 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके दम पर फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका की तरफ से कविषा दिलहरी ने 36 रन देकर 2 विकेट झटके।

श्रीलंका ने जीता मुकाबला

एशिया कप टी20 2024 (Womens Asia Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम ने 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 8 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही। फाइनल में श्रीलंका टीम ने की शुरुआत खराब रही।

Advertisment
Advertisment

लेकिन टीम इसके बाद कप्तान चमारी अथापत्थु और हर्षिता समरविक्रमा ने पारी को संभाला। जिसके चलते श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराने में सफल रही। श्रीलंका महिला टीम की तरफ से चमारी अथापत्थु ने 61 रन बनाए। जबकि हर्षिता समरविक्रमा 69 रन बनाकर नाबाद रहीं।

रोहित-कोहली की बहन रही फ्लॉप!

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और रेणुका ठाकुर सिंह भाई मानती हैं। लेकिन रोहित और कोहली की बहन एशिया कप फाइनल में फ्लॉप रही हैं।

जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर महज 11 रन ही बना पाई। जबकि रेणुका ठाकुर सिंह 3 ओवर में 23 रन देकर 1 भी विकेट नहीं झटका पाई। जिसके चलते टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Also Read: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका सीरीज के बीच टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, कोच की अचानक हुई मौत, सदमें में रोहित-कोहली