Indian Women's Cricket Team

Indian Women’s Cricket Team: एक ओर जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की पुरुष टीम इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी ओर इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच (Test Match) खेला जा रहा है।

इस टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए अब तक टेस्ट क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए मैच के पहले दिन ही 525 रन बना डाले हैं। महिला टीम ने न केवल महिला टीम के बल्कि पुरुषों के भी सभी पुराने विश्व रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।

Advertisment
Advertisment

Indian Women’s Cricket Team तोड़ा पुरुष टीम का रिकॉर्ड

Indian Women's Cricket Team
Indian Women’s Cricket Team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 312 गेंदों पर 292 रनों की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 161 गेंदों पर 27 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली और इस दौरान 23 चौके और आठ छक्के जड़े। हालांकि, शेफाली वर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं।

वहीं, महिला टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 417 रन के स्कोर को पार करते ही पुरुष टीम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 2009 में टेस्ट मैच के पहले दिन दो विकेट के नुकसान पर 417 का रन स्कोर खड़ा किया था। जो अब तक पहले दिन का सबसे अधिक का स्कोर था।

Indian Women’s Cricket Team ने तोड़ा इंग्लैंड का रिकॉर्ड

शेफाली और मंधाना की साझेदारी और जेमिमा रोड्रिगेज (55), कप्तान हरमनप्रीत कौर (42 नाबाद), रिचा घोष (43 नाबाद) और सुभा सतीश (15) रनों की बदौलत भारतीय महिला टीम स्टंप्स तक 98 ओवर में 4 विकेट खोकर 525 रन बनाए जो अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के नाम था जब उसने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले ही दिन 506 रन का स्कोर खड़ा किया था। अब यह रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हो चुका है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले रिंकू-अय्यर समेत इन 4 खिलाड़ियों को KKR ने किया रिलीज! ये 7 खिलाड़ी भी निकाले गए बाहर

Advertisment
Advertisment