Yusuf Pathan : भारत में आज (04 जून) को लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट का ऐलान किया गया. जिसमें अभी किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. ऐसे में भारत में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है इसको लेकर कोई साफ़ तस्वीर सामने नहीं है लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को लोकसभा में बंपर जीत मिली है. जिसके बाद कई क्रिकेट समर्थक समेत कई दिग्गज पत्रकार युसूफ पठान को उनकी पारी के लिए बधाई दे रहे है.
बहरामपुर सीट से चुनाव जीते युसूफ पठान
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) लोकसभा चुनाव 2024 में तृणमूल कांग्रेस की तरह से पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर युसूफ पठान ने बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया. अधीर रंजन चौधरी को पिछले 25 सालों में पहली बार बहरामपुर के सीट से हार झेलनी पड़ी.
Yusuf Pathan has won the election from the Baharampur seat in West Bengal.
– Adhir Ranjan Chaudhary lost for the first time in 25 years. pic.twitter.com/9CiOtPV0ia
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 4, 2024
वर्ल्ड चैंपियन है युसूफ पठान
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने टीम इंडिया के लिए 2 आईसीसी ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. युसूफ पठान ने टीम इंडिया को साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2007) और साल 2011 में वर्ल्ड कप (World Cup 2011) में जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई थी. जिस वजह से आज भी कई क्रिकेट समर्थक युसूफ पठान को टीम इंडिया के लीजेंडरी खिलाड़ियों की सूची में रखते है.
अपनी नई पारी के लिए तैयार है युसूफ पठान
गुजरात के बड़ौदा में रहने वाले युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पॉलिटिक्स में अपनी जगह बनाई है. पॉलिटिक्स की फील्ड में भी युसूफ पठान की शुरुआत शानदार हुई है. युसूफ पठान ने अपने पहले ही चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हराकर बहरामपुर के सांसद बन गए है. ऐसे में अब यह देखने लायक होगा की क्या युसूफ पठान अपनी नई पारी में कैसा प्रदर्शन करते है?