WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के तहत एक और धमाकेदार मैच देखने को मिला। मैच नंबर-8 में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स इस मुकाबले में आमने-सामने थी। इस रोमांचक मैच को यूपी की टीम ने 6 विकेटों से जीत लिया। गुजरात द्वारा मिले 143 रनों के लक्ष्य के जवाब में यूपी एक समय 86 रनों पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि इसके बाद ग्रेस हैरिस ने एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बता दें कि डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) में यूपी की ये दूसरी जीत है।
बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही गुजरात जायंट्स

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी गुजरात की टीम की पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। फीबी लीचफिल्ड (35) और एश्ले गार्डनर (30) ने कुछ अच्छी पारियां खेली। हालांकि इसके बावजूद गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजी की अगर बात करें तो सोफी एक्लेस्टन ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रजत पाटीदार को एक और मौका, इस खिलाड़ी को बेवजह निकाला बाहर
यूपी वॉरियर्स ने हारा हुआ मैच जीता

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में गुजरात जायंट्स द्वारा मिले 143 रनों के जवाब में यूपी वॉरियर्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही। ओपनर एलिसा हिली (33) और किरण नवगिरे (12) ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 42 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की कोशिश की। यूपी एक समय 90 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। मगर मध्यक्रम की धाकड़ बैटर ग्रेस हैरिस ने महज 33 गेंदों में 60 रन ठोककर अपन टीम को 15.4 ओवर में ही जीत दिला दी।
WPL 2024 प्वॉइंट्स टेबल में हुआ ये बदलाव
यूपी वॉरियर्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में गुजरात जायंट्स को करारी शिकस्त दे दी। उन्होंने इसी के साथ 2 बहुमूल्य अंक हासिल कर लिए। बता दें कि यह उनकी टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। पहले दो मैच हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की। अंक तालिका में 4 मैचों में 2 जीत और इतने ही हार सहित 4 अंक लेकर वह तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस समय दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के भी 4 अंक ही हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में अश्विन से बहस करना इस अंपायर को पड़ा महंगा, अब इस वजह से संन्यास लेने के लिए हुआ मजबूर