Posted inक्रिकेट (Cricket)

WPL 2026 Schedule: कब शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? कहां देखें लाइव मैच, जानिए पूरी डिटेल्स

WPL 2026

WPL 2026 schedule and live streaming details : महिला क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए साल 2026 की शुरुआत बेहद खास होने जा रही है, क्योंकि महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) का चौथा सीजन कल यानि 9 जनवरी से शुरू होने वाला है। पिछले तीन सीजन की शानदार सफलता के बाद इस बार भी टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

मेगा ऑक्शन के बाद टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं, नए कप्तान और कोच सामने आए हैं और फैंस को कई नए रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जिसने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही माहौल गरमा दिया है।

WPL 2026 Schedule: कब शुरू होगा और कब होगा फाइनल

महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत शुक्रवार, 9 जनवरी को नवी मुंबई में होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम के बीच खेला जाएगा। पूरे सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें लीग मैचों के साथ एलिमिनेटर और फाइनल भी शामिल हैं।

टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 5 फरवरी 2026 को खेला जाएगा। खास बात यह है कि अब तक खेले गए तीन सीजन में मुंबई इंडियंस ने दो बार ट्रॉफी जीती है, जबकि आरसीबी एक बार चैंपियन बन चुकी है, जिससे इस बार की प्रतिस्पर्धा और भी दिलचस्प हो गई है।

tata wpl 2026 schedule

सिर्फ दो वेन्यू पर क्यों हो रहे हैं सभी मुकाबले

इस सीजन में डब्ल्यूपीएल के सभी मैच केवल दो स्टेडियमों में खेले जाएंगे। इसके पीछे मुख्य वजह बीसीसीआई द्वारा टी20 वर्ल्ड कप और रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए अधिकांश स्टेडियमों का पहले से आरक्षित होना है।

इसी कारण डब्ल्यूपीएल 2026 के मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। पहले 11 मैच नवी मुंबई में होंगे, जबकि बाकी 11 मुकाबले, जिनमें एलिमिनेटर और फाइनल शामिल हैं, वडोदरा में खेले जाएंगे।

मैच टाइमिंग और डबल हेडर का रोमांच

उद्घाटन सत्र के बाद पहली बार महिला प्रीमियर लीग में एक दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। ये डबल हेडर मैच नवी मुंबई में शनिवार को आयोजित होंगे। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

इसके अलावा बाकी सभी मैच शाम के समय ही होंगे। इस बदलाव से दर्शकों को एक ही दिन में ज्यादा क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा और स्टेडियम का माहौल भी ज्यादा जोशीला रहने की उम्मीद है।

WPL 2026 Live: टीवी और ऑनलाइन कहां देखें मैच

भारत में महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले लाइव टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स क्रिकेट और कायो स्पोर्ट्स, इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स, दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट और अमेरिका में विलो टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस तरह दुनिया भर के फैंस अपने-अपने देश से डब्ल्यूपीएल 2026 का पूरा रोमांच देख सकेंगे।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे में काटा भौकाल, इतनी गेंदों में जड़ डाला ताबड़तोड़ अर्धशतक

FAQS

WPL 2026 का पहला मैच किस टीम के बीच होगा?

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

WPL 2026 की शुरुआत किस तारीख से है?

9 जनवरी

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!