Posted inक्रिकेट (Cricket)

WPL ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, दीप्ती शर्मा-रेणुका ठाकुर समेत जानें किसकों मिले कितने रूपये

WPL

WPL Mega Auction 2026 : महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का मेगा ऑक्शन आज दिल्ली में आयोजित किया जा रहा हैं और मार्की खिलाड़ियों की बोली ने सभी को रोमांचित कर दिया। इस बार ऑक्शन में बड़े नामों पर जमकर पैसे बरसे और कई फैसले बिल्कुल अप्रत्याशित रहे। भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए दिल खोलकर खर्च किया।

खास बात यह रही कि कुछ खिलाड़ियों पर उम्मीद से कहीं अधिक बोली लगी, जबकि कुछ दिग्गजों को किसी फ्रेंचाइजी ने हाथ तक नहीं लगाया। इस ऑक्शन ने यह साफ कर दिया कि 2026 का सीजन कितना दिलचस्प होने वाला है।

सोफी डिवाइन और अमेलिया केर पर भारी बोली

Amelia और Sophie Devine के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने की वापसी, दूसरे  वनडे में श्रीलंका को 116 रन से हराया - SL W vs NZ W ODI Series Amelia Kerr  and

मार्की सेट (WPL 2026) की शुरुआत ही बड़ी सनसनी के साथ हुई। न्यूजीलैंड की अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन के लिए गुजरात जायंट्स ने 50 लाख के बेस प्राइस से बोली शुरू की और अंत में 2 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। डिवाइन की विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी उन्हें किसी भी टीम के लिए अहम हिस्सा बनाती है।

इसके बाद अमेलिया केर की बारी आई, जिनपर मुंबई इंडियंस ने जोरदार दांव खेला और 50 लाख के बेस से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये देकर उन्हें हासिल किया। केर की एलीट स्पिन और मध्यक्रम की स्थिरता को देखते हुए यह बोली पूरी तरह जायज नजर आई।

दीप्ति शर्मा पर सबसे बड़ी लड़ाई

ऑक्शन (WPL 2026) का सबसे ड्रामेटिक पल तब आया जब भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के लिए दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दीप्ति, जो 2025 महिला वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं, पहले से ही फ्रेंचाइजियों की प्राथमिकता में थीं।

दिल्ली ने शुरुआत में 50 लाख की बोली लगाई और 3.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। लेकिन यूपी वॉरियर्स ने अपने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए समान बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में बनाए रखा। दीप्ति के लिए इतनी बड़ी बोली यह साबित करती है कि टीमों के लिए उनकी ऑलराउंड क्षमता और हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन कितने महत्वपूर्ण हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में भी दिखा दमखम

भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पर भी फ्रेंचाइजियों ने खास ध्यान दिया। गुजरात जायंट्स ने 40 लाख के बेस प्राइस पर 60 लाख की अंतिम बोली लगाकर उन्हें अपनी तेज गेंदबाजी यूनिट में शामिल किया।

वहीं दुनिया की नंबर वन स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने 85 लाख रुपये में राइट टू मैच के जरिए वापस अपनी टीम में ले लिया। ये दोनों स्टार खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को संतुलन और गहराई दोनों प्रदान करेंगी।

WPL 2026 : मेग लैनिंग अनसोल्ड एलिसा हीली का झटका

ऑक्शन का सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला एलिसा हीली का अनसोल्ड रहना रहा। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान और दुनिया की शीर्ष विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के बावजूद किसी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई।

हालांकि मेग लैनिंग की बात करें तो यूपी वॉरियर्स ने 1.90 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा।

ये भी पढ़े : गंभीर के भविष्य पर BCCI ने सुनाया अपना फैसला, जानें होगी छुट्टी या बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

FAQS

WPL 2026 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगी बोली किस खिलाड़ी पर लगी?

WPL 2026 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगी बोली भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर लगी। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच कड़ी लड़ाई के बाद यूपी ने राइट टू मैच का इस्तेमाल करते हुए 3.20 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में बरकरार रखा।

WPL 2026 ऑक्शन में कौन-कौन से बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे?

WPL 2026 ऑक्शन में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली का रहा। अपने अनुभव और प्रतिष्ठा के बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहीं।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!