WPL Points Table: वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में कल (28 फरवरी) को यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस (UPW VS MI) के बीच में बैंगलोर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुक़ाबले में यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को एक तरफ़ा अंदाज़ में धूल चटा दी लेकिन उसके बाद भी वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के अपडेटेड पॉइंट्स टेबल (WPL Points Table) को देखे तो मुंबई इंडियंस यूपी से मुक़ाबला हारने के बावजूद वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के फाइनल मुक़ाबले के लिए आसानी से क्वालीफाई करते हुए दिखाई दे रही है.
WPL Points Table: यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को दी 7 विकेट से मात
कल हुए वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के छठे मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हेली मैथूस की अर्धशतकीय पारी और अंतिम के ओवर में पूजा वस्त्रकार की आतिशी बल्लेबाज़ी की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 161 रन का स्कोर खड़ा किया.
162 रन के टारगेट का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स (UP Warriorz) की टीम की तरफ से किरण नवगिरे के द्वारा खेली गई 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी और अंत में ग्रेस हैरिस (Grace Harris) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के फिनिशिंग टच की मदद से यूपी वारियर्स ने यह मुक़ाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
WPL Points Table: मुक़ाबला हारने के बावजूद दूसरी पायदान पर मौजूद है मुंबई इंडियंस
कल (28 फरवरी) को यूपी वारियर्स के खिलाफ अपने लीग स्टेज का तीसरा मुक़ाबला बुरी तरह से हारने के बाद भी मुंबई इंडियंस मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस ने वूमेन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में खेले 3 मुक़ाबलों में से 2 मुक़ाबलों में जीत और 1 मुक़ाबले में हार का सामना करते हुए 4 अंक प्राप्त किए है वहीं टीम के नेट रन रेट की बात करें तो मुंबई इंडियंस के मौजूदा समय में -0.182 का नेट रन रेट मौजूद है.
जिसके चलते ही मुंबई इंडियंस दूसरे पायदान पर विराजमान है और इसी के चलते ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस इस साल के वीमेन प्रीमियर लीग के भी प्ले ऑफ स्टेज में आसानी से क्वालीफाई कर लेगी और अगर क़िस्मत ने साथ ही तो कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एक और वीमेन प्रीमियर का ख़िताब अपने नाम कर लेगी.
WPL 2024 Updated Points Table
इसे भी पढ़ें – ‘6,6,6,6…,’ धोनी की छोटी बहन ने WPL में मचाई तबाही, मात्र 10 गेंदों में मुंबई के जबड़े से छीनी जीत