Posted inक्रिकेट (Cricket)

भारत के WTC फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर, अब ये 2 दुश्मन टीमें खेलेगी FINAL मुकाबला

भारत के WTC फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर, अब ये 2 दुश्मन टीमें खेलेगी FINAL मुकाबला 1

India in WTC : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1 -0 की बढ़त हासिल कर ली हैं। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 153 रनों पर सिमट गयी और 123 रनों की बढ़त हासिल की और भारत को 124 रनों का मामूली लक्ष्य दिया।

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 93 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबला 30 रनों से हार गई। इस लक्ष्य के दौरान भारत ने कुल 9 विकेट ही गंवाए, लेकिन कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतर पाए।

गिल के अनुपस्थित रहने की वजह से भारत की पारी आगे नहीं बढ़ सकी और नौ विकेट गिरने के बाद ही दक्षिण अफ्रीका ने मैच अपने नाम कर लिया।

इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। मौजूदा अंकतालिका को देखते हुए अब भारत की जगह यह दो टीमें फाइनल की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही हैं।

भारत के WTC फाइनल खेलने की उम्मीदों को लगा झटका

भारत के WTC फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर, अब ये 2 दुश्मन टीमें खेलेगी FINAL मुकाबला 2
Image Credit : BCCI

कोलकाता टेस्ट भारत के लिए डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाने का सुनहरा मौका था। मौजूदा चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया आसानी से टॉप-3 में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती थी, लेकिन 30 रन की अप्रत्याशित हार ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी। भारत ने यह मैच गंवाकर खुद ही अपनी स्थिति कमजोर कर ली।

सीरीज शुरू होने से पहले भारत तीसरे पायदान पर था, लेकिन कोलकाता टेस्ट हारते ही टीम चौथे स्थान पर फिसल गई। अब भारत का अंक प्रतिशत गिरकर 54.17 रह गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत WTC 2025-27 चक्र में अब तक आठ टेस्ट खेल चुका है—चार जीते, तीन हारे और एक मुकाबला इंग्लैंड से ड्रॉ रहा।

हालांकि भारत के पास अभी भी इस WTC चक्र में 10 मैच बाकी हैं, और आने वाले इन मुकाबलों का प्रदर्शन ही फाइनल की राह तय करेगा। यदि टीम इंडिया आगे के मैचों में लगातार जीत हासिल करती है और बाहर के दौरों पर बेहतर नतीजे लेकर आती है, तो फाइनल में जगह बनाने की उसकी उम्मीदें अभी भी बरकरार रह सकती हैं।

WTC में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति

कोलकाता टेस्ट की रोमांचक जीत का सबसे बड़ा फायदा दक्षिण अफ्रीका को हुआ। मैच से पहले वे पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थे, लेकिन 30 रन की जीत के बाद वे सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

इस चक्र में अफ्रीका अब तक तीन टेस्ट खेल चुका है—दो जीत और एक हार के साथ उनका जीत प्रतिशत बढ़कर 66.67 हो गया है। उधर, समान अंक प्रतिशत के साथ श्रीलंका तीसरे स्थान पर है, जिसने अब तक सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं (एक जीत, एक ड्रॉ)।

यह दो टीमें खेल सकती हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

WTC Points Tableअंक तालिका की मौजूदा स्थिति से साफ दिखाई देता है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस समय फाइनल की रेस में सबसे मजबूत दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से घरेलू मैदान पर है, जहां कंगारुओं को भारी बढ़त मिल सकती है। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी दूसरा टेस्ट जीतकर फाइनल की राह और आसान बनाना चाहेगा।

वर्तमान आंकड़ों और टीमों की फॉर्म को देखते हुए WTC 2025-27 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका माना जा रहा है।
इसके विपरीत, भारत के लिए फाइनल में पहुंचना अब बेहद कठिन हो गया है। टीम को बाकी बचे मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करना होगा, लेकिन मौजूदा स्क्वाड की कमजोरियां इसे चुनौतीपूर्ण बना देती हैं।

ये भी पढ़े : दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, पंत(कप्तान), केएल(उपकप्तान), रेड्डी, ऋतुराज, आकाशदीप….

FAQS

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट कितने रनों से हारा?

भारत को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से हराया।

मौजूदा WTC अंकतालिका के आधार पर कौन-सी दो टीमें फाइनल की प्रमुख दावेदार हैं?

वर्तमान स्थिति के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका WTC फाइनल की सबसे मजबूत दावेदार दिखाई दे रही हैं, क्योंकि दोनों टीमें अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!