Posted inक्रिकेट (Cricket)

W,W,W,W…Sanju के बिना ओमान से क्रिकेट खेलने पहुंची उनकी टीम, Rohit के चेले ने 4 विकेट हॉल लेकर दिलाई जीत

W,W,W,W...Sanju के बिना ओमान से क्रिकेट खेलने पहुंची उनकी टीम, Rohit के चेले ने 4 विकेट हॉल लेकर दिलाई जीत 1

Sanju Samson: एक तरफ जहां देशभर में आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ केरल क्रिकेट भी इस वक्त सुर्खियों में है। दरअसल संजू सैमसन (Sanju Samson)की घरेलू टीम के कुछ गेंदबाजों ने ऐसा कारनामा कर दिया है जिससे केरल क्रिकेट टीम सुर्खियों में आ गई हैं। वहीं केरल टीम में खेलने वाले रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के चेले की खूब चर्चा हो रही है। केरल की टीम ने ओमान(OMAN) में धमाल मचाया है।

केरल की धमाकेदार जीत

oman

केरल क्रिकेट टीम ने सोमवार को मस्कट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड पर जीत के साथ ओमान(OMAN) दौरे की शुरुआत की। मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुआई वाली केरल की टीम ने एक हाई-स्कोरिंग मैच में ओमान चैरिमैन इलेवन की टीम पर चार विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान (OMAN)चेयरमैन इलेवन ने कप्तान जतिंदर सिंह और साथी ओपनर आमिर कलीम की दमदार शुरुआत की बदौलत 50 ओवर में 326 रन बनाए। जवाब में केरल ने ओपनर रोहन कुन्नुमल के तेज शतक और सलमान निजार और शॉन रोजर के अर्धशतकों की बदौलत पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

कुन्नुमल ने 12 चौके और चार छक्के लगाकर धमाकेदार पारी खेली, जबकि निज़ार ने 91 गेंदों पर 87 रन बनाए, 2024-25 के घरेलू सत्र से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, जहाँ वे रणजी ट्रॉफी में केरल के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे थे। रोजर ने 48 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली, जिसके बाद अक्षय मनोहर ने 12 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले जतिंदर सिंह और कलीम ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। कप्तान जतिंदर ने 136 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 150 रनों की पारी खेली, जबकि कलीम ने 68 गेंदों पर 73 रनों का योगदान दिया। हालांकि, आमिर के आउट होने के बाद, ओमानी बल्लेबाज़ अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए।

रोहित के चेले ने 4 विकेट चटकाए

वहीं केरल के गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की और संजू सैमसन के बिना केरल को जीत दिलाई। इस मुकाबले में एम डी निधिश और एडेन एप्पल टॉम ने चार-चार विकेट चटकाए। दोनों टीमें तीन और वनडे मैच खेलेंगी। केरल की टीम में संजू सैमसन, सचिन बेबी और विष्णु विनोद जैसे खिलाड़ी नहीं हैं जो आईपीएल 2025 की प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

संक्षिप्त स्कोर

ओमान 50 ओवर में 326 (जतिंदर सिंह 150, आमिर कलीम 73, विनायक शुक्ला 29, एमडी निधीश 4/53, एडेन एप्पल टॉम 4/65) केरल से 49.1 ओवर में 329/6 से हार गए (रोहन कुन्नुमल 122, सलमान निज़ार 87, शॉन रोजर 56, हुसैन अली शाह 4/50) चार से विकेट.

ये भी पढ़ें: LSG vs DC, DREAM 11 TEAM: शाम को चुनोगे ये 11 खिलाड़ी, सुबह उठोगे तो बन जाओगे 4 करोड़ के मालिक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!