Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W… अमेरिका में धोनी को पिता मानने वाले चेले ने बरपाया कहर, 4 ओवर में खर्च किये मात्र 10 रन, झटके 6 विकेट

MS Dhoni

MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सर्वेसर्वा कहे जाने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कई सार खिलाड़ी अपना कोच, गुरु और पिता समान मानते हैं। ऐसा ही एक क्रिकेटर है, जो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पिता के समान मानता है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के इस शिष्य ने अमेरिका में खतरनाक प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 10 रन खर्च कर हुए 6 विकेट चटका कर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। ऐसा प्रदर्शन करने वाले यह खिलाड़ी अपने देश का इकलौता क्रिकेटर है।

MS Dhoni के शिष्य ने रचा इतिहास

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman

इंडियन प्रीमियर लीग में ऋतुराज गायकवाड़ का कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेलने वाले मथीशा पथीराना धोनी को पिता के समान मानते हैं और वें इसलौते ऐसे क्रिकेटर हैं। बांग्लादेश के मीडिया पेसर मुस्तफिजुर रहमान भी धोनी को अपने बड़े भाई और पिता के जैसे मानते हैं। अमेरिका और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों के टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच शानदार प्रदर्शन करते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने इतिहास रच दिया है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले मुस्तफिजुर रहमान ने शनिवार को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में अकेले ही यूएसए को धूल चटा दी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4-1-10-6 के असाधारण आंकड़े दिए, जिससे यूएसए की टीम लड़खड़ा गई और आखिरकार 20 ओवर के बाद 104/9 पर सिमट गई। शायन जहांगीर मुस्तफिजुर के पहले शिकार बने और उनके बाद नीतीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, कोरी एंडरसन, जेसी सिंह और निसर्ग पटेल को रहमान को पवेलियन की राह दिखाई। इस प्रदर्शन के साथ मुस्तफिजुर रहमान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले सातवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें।

अमेरिका ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज

अमेरिका बनाम बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अमेरिका ने बांग्लादेश को 2-1 से हरा दिया है। अमेरिका ने पहली बार किसी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ सीरीज जीती है। बांग्लादेश के लिए यह हार टी20 विश्व कप में खतरे की घंटी साबित हो सकती है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम शुरुआती दो मैचों में 2-0 से पिछड़ गई थी। हालांकि, मुस्तफिजुर रहमान के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने सीरीज का तीसरा मैच जीतकर किसी तरह अपनी लाज बचाई। अमेरिका का यह प्रदर्शन विश्व कप में कई सारी बड़ी टीमों के लिए खतरे की घंटी है।

यह भी पढ़ें: कोहली-धोनी में होने वाली है घमासान लड़ाई, IPL 2025 में इस खिलाड़ी को दोनों 50 करोड़ तक लुटाकर लेने को तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!