'W,W,W,W,W,W...', Arjun Tendulkar's friend will soon replace Shami-Bumrah in Team India, created ruckus by taking 6 wickets in Ranji Trophy

Ranji Trophy: इस सीजन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कई युवा खिलाड़ियों कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत में  इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए आ रही है। 25 जनवरी से श्रृंखला का पहला में शुरू होगा। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों के पास टीम में शामिल होने का बेहतर मौका है। कई युवाओं ने (Ranji Trophy)  में बेहतर प्रदर्शन करके टीम का दरवाजा खटखटाया है।

रियान पराग अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों को बेदम कर रखा है। तो तिलक वर्मा ने लगातार 2 शतक लगाकर टेस्ट टीम के लिए भी दावेदारी ठोक दी है। तिलक पहले ही टी ट्वेंटी और वनडे में जगह बना चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया जिसने अपने प्रदर्शन के दमपर सभी को प्रभावित किया है। रणजी में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रखा है।
अर्जुन तेंदुलकर का यह जिगरी दोस्त बहुत जल्द ही टीम में शामिल हो सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट बन सकता है

Advertisment
Advertisment

दर्शन मिसेल ने मचाई तबाही

कर्नाटक और गोवा के बीच रणजी (Ranji Trophy)  मुकाबला खेला जा रहा है। गोवा की कप्तानी कर रहे दर्शन मिशेल (Darshan Misal) में कर्नाटक की दूसरी पारी को तहस नहस कर दिया। दर्शन ने 6 बल्लेबाज को आउट करके कर्नाटक की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दर्शन 47.4 ओवर की गेंदबाजी में 134 रन खर्च करके 6 विकेट हासिल किए। इकोनॉमी महज 2.80 का रहा

गोवा की ओर से खेल रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस सीजन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  में गोवा के लिए खेल रहे हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पहली पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने 52 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौका और एक छक्का शामिल है। इस दौरान अर्जुन ने 112 गेंदों का सामना किया। 15 ओवर की गेंदबाजी में अर्जुन को कोई सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी पारी में अर्जुन में महज 6 रनों की पारी खेली

ड्रॉ रहा दोनों देशों के बीच मुकाबला

रणजी ट्रॉफी में (Ranji Trophy) गोवा और कर्नाटक के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने स्नेहल और अर्जुन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत सभी विकेट खोकर 321 रन बनाया जबकि कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल के शानदार शतक के बदौलत 498 रन बनाया।
पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में गोवा ने 282 रन बनाया और मैच ड्रॉ हो गया।

यह भी पढ़ेंःपता है? फैब 4 में से किसने पिछले 10 टेस्ट पारियों में बनाए सर्वाधिक रन

Advertisment
Advertisment