Yash Dhull Can Replace Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक लम्बे अरसे से भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप को लीड करते चले आ रहे हैं मगर अब जल्द ही उनका पत्ता कटने वाला है। क्योंकि उन्हीं के जीतना घातक खिलाड़ी अब टीम इंडिया (Team India) में एंट्री करने वाला है। जो मौजूदा समय में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपना जलवा बिखेर रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो आने वाले समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस करने सकता है।

Rohit Sharma रिप्लेस करने आ रहा 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी!

Rohit Sharma Team India

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र काफी ज्यादा हो गई है जिस वजह से आने वाले समय में यह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रह सकेंगे। ऐसे में उनकी जगह किसी ना किसी खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। मगर उनकी कमी केवल उन्हीं की शैली बल्लेबाज पूरी कर सकता है, जो केवल बड़े शॉट्स लगाने में विश्वास रखता हो और टीम को एक अच्छी शुरुआत दिला सके।

आज हम आपको उसी बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साल 2022 में भारतीय टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश धूल (Yash Dhull) हैं।

यश धूल कर सकते हैं रोहित रिप्लेस

बता दें कि यश धूल अभी मात्र 20 साल के हैं मगर उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार है जिस वजह से वह आने वाले समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते हुए विधर्भ के खिलाफ 148 के स्ट्राइक रेट के साथ 29 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली है। जिस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के भी जड़े हैं। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।

दिल्ली बनाम विधर्भ मुकाबले का हाल

दिल्ली और विधर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में विधर्भ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना दिए। जिसे चेस करते समय विधर्भ की बल्लेबाजी तास की पत्तों की तरह ढह गई और उनकी टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन ही बना सकी। जिससे यश धूल की कप्तानी वाली दिल्ली ने बड़े ही आसानी से 29 रनों से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बुमराह-शमी की छुट्टी करने आ रहा धोनी का चेला, सैयद मुश्ताक में मात्र 19 रन देकर चटकाए इतने विकेट