Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लिया था और और इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को भारतीय टीम की झोली में डाला है। जसप्रीत बुमराह की तेजी से स्विंग करती हुई गेदों का जवाब किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी के पास नहीं था और हर एक खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस साबित हुआ है।

इस समय भारतीय क्रिकेट में एक ऐसे ही गेंदबाज का बोलबाला हो रहा है जिसने घरेलू क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के अंदाज से गेंदबाजी करके विरोधियों को परेशान किया है।

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह कई तरह घातक गेंदबाजी कर रहे हैं यश ठाकुर

Yash Thakur
Yash Thakur

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर रणजी ट्रॉफी को आयोजित किया जा रहा है और 10 मार्च से इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ की टीम के दरमियान खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को कायल कर लिया है और उनकी गेंदबाजी की तुलना भी अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ की जाने लगी है। कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने थोड़ी सी मेहनत कर ली तो फिर ये बुमराह के जैसे टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख गेंदबाज भी बन सकते हैं।

पृथ्वी शॉ को किया बोल्ड

विदर्भ और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से स्भी को खूब प्रभावित किया है। इस मैच में यश ठाकुर ने मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक फुल पिच बॉल फेंकी जो स्विंग होकर अंदर की तरफ आई लेकिन पृथ्वी शॉ उस गेंद को खेलने में सफल नहीं हो पाए और वो क्लीन बोल्ड हो गए। यश ठाकुर की इस शानदार गेंदबाजी का वीडियो अब तेजी के सतह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

कुछ इस प्रकार है यश ठाकुर का प्रथम श्रेणी करियर

यश ठाकुर भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले कुछ स्समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। यश ठाकुर ने अपने अभी तक एक प्रथम श्रेणी करियर में खेले गए 21 मैचों की 38 पारियों में 26.55 की औसत से 61 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा यश ठाकुर आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलते हुए 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किये हैं।

इसे भी पढ़ें – पहले विदेशी दौरे में पाकिस्तान जाएंगे ये 10 खिलाड़ी, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, रोहित शर्मा कप्तान

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...