Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शतक से यशस्वी जायसवाल ने टी20 वर्ल्ड कप में की एंट्री पक्की, एक झटके में तोड़ा इन 4 ओपनर्स का WORLD CUP सपना

Yashasvi Jaiswal century discarded chances of these 4 openers in t20 world cup 2024

Yashasvi Jaiswal: बीते दिन आईपीएल 2024 का धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ था। मुकाबले में राजस्थान की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतक जड़ा। इस पारी के साथ ही 22 वर्षीय खिलाड़ी ने खोई हुई फॉर्म भी हासिल कर ली। इसके अलावा उनका अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि ऐसा होता है तो 4 ऐसे ओपनर्स हैं, जिनका विश्व कप खेलने का सपना टूटने वाला है।

Yashasvi Jaiswal ने विश्व कप में जगह की पक्की

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है। इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि 15 में से कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। लंबे समय से रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर को लेकर कहा जा रहा था कि आखिर कौन यह भूमिका निभाएगा। आईपीएल 2024 के मैच नंबर-38 के दौरान यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 60 गेंदों में 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी ने आगामी विश्व कप में भारत का ओपनिंग स्लॉट भी भर दिया।

इन 4 ओपनर्स का विश्व कप खेलने का सपना तोड़ा

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बीते दिन आईपीएल 2024 में शानदार शतक ठोकने के बाद टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपना टिकट बुक कर लिया है। हालांकि इसी के साथ 4 अन्य ओपनर्स का वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट गया। इनमें आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा, दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल, दो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएल राहुल शामिल हैं।

अभिषेक ने अब तक 7 मैचों में 215 के स्ट्राइक रेट से 257 रन ठोके हैं। वहीं शुभमन गिल ने 8 मैचों में 298 रन बनाए हैं। केएल के प्रदर्शन पर गौर करें तो लखनऊ के कप्तान ने 7 मैचों में 286 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के ईशान की अगर बात करें तो इस युवा बल्लेबाज ने 8 मैचों में 192 रन बनाए हैं। यशस्वी ने दूसरी ओर 8 मैचों में 225 रन ठोके हैं।

टीम इंडिया इस दिन खेलेगी पहला मुकाबला

भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी। आयरलैंड के साथ उनकी पहली भिड़ंत होगी। यह टीम ग्रुप ए में मौजूद हैं। इसमें उनके और आयरलैंड के अलावा यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान शामिल है। पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला खेलने टीम इंडिया 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर उतरेगी। दर्शकों को इस मैच का बेहद इंतजार रहने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!