Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

यशस्वी जायसवाल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, छोटा विराट कोहली करेगा रिप्लेस

T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 30 अप्रैल कर दिया गया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ प्रदर्शन को देखते हुए ओपनिंग के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जगह दी थी। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलने वाले यशस्वी जयसवाल के उपर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

T20 World Cup से बाहर हो सकते हैं यशस्वी जयसवाल

जयसवाल
Yashasvi Jaiswal

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 विश्व कप टीम में जयसवाल बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम में चुने गए हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने पूरे सीजन खराब प्रदर्शन किया है। इस आईपीएल में उनके नाम सिर्फ एक शतकीय पारी दर्ज है। ऐसे में अगर उनका खराब फॉर्म प्लेऑफ के मुकाबलों में जारी रहता है, तो कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से यशस्वी जयसवाल को बाहर करने को कह सकते हैं।

गिल को मिल सकता है मौका

अगर जयसवाल बाहर होते हैं, तो बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में चुने गए शुभमन गिल को मौका मिल सकता है और वें रोहित शर्मा के साथ पारी की साथ शुरुआत कर सकते हैं। टी20 विश्व कप के लिए टीम में बदलाव करने की आखिरी डेडलाइन 25 मई है। आईसीसी 25 तारीख के बाद टीम में बदलाव करने के अनुमति नहीं देगी। ऐसे में अगर यशस्वी फॉर्म में नहीं लौटते हैं, तो टीम इंडिया के प्रिंस के नाम से मशहूर और विराट कोहली के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले शुभमन गिल को 25 मई से पहले टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, टीम में गिल के शामिल होने पर भारतीय टीम लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन खो देगी।

T20 World Cup में इस दिन पाक से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में अपना पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा। अब तक खेले गए टी20 विश्व कप के मुकाबलों में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा दबदबा रहा है। भारतीय टीम 12 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ और 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें: KKR की फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए गंभीर ने की तगड़ी इलेवन घोषित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!