टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और यह टेस्ट सीरीज उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को दीवाना बना दिया है और उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से ही टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त के साथ खड़ी हुई है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से ही यशवसी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की ICC रैंकिंग में सुधार हुआ है और इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी कुछ पायदानों का फायदा हुआ है।
करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से उनके रिकॉर्ड में शानदार इजाफा देखने को मिला है। यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी के दौरान 4 मैचों की 8 पारियों में 93.57 की बेहतरीन औसत और 78.63 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 655 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस सीरीज के शुरू होने से पहले बहुत नीचे थे लेकिन आज की ताज़ा रैंकिंग में उन्होंने खुद को 10 वें पायदान पर स्थापित किया है। यह यशस्वी के अभी तक के करियर की सबसे बेहतरीन रैंकिंग है।

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू
कोहली – रोहित को भी हुआ फायदा
ऐसा नहीं है कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में सिर्फ और सिर्फ यशस्वी जायसवाल का ही योगदान है, इनके अलावा भी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। वहीं विराट कोहली ने खुद को इस सीरीज से दूर किया था मगर तब भी उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है। रोहित शर्मा 720 अंकों के साथ 11 वें नबर पर काबिज हैं तो वहीं विराट कोहली भी 744 अंकों के साथ आठवें पायदान पर हैं।
7 मार्च से खेला जाएगा आखिरी मुकाबला
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च के दरमियान धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अगर इस मैच में शानदार खेल दिखाते हैं तो फिर आगामी रैंकिंग में वो टॉप 5 में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बेन डकेट के बैजबॉल वाले स्टेटमेंट की रोहित ने उड़ाई धज्जी, कहा-‘उसने पंत को खेलते हुए नहीं देखा’