Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

यशस्वी जायसवाल ने एक साथ खत्म कर दिया इन 4 दिग्गज ओपनरों का करियर, नंबर-2 भारत के लिए लगा चूका 45 शतक

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करने के मौका दिया था और इस दौरे पर इन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आयरलैंड सीरीज और फिर एशियन गेम्स के लिए चुना गया था।

इन दिनों यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रहे हैं और इस सीरीज में भी इनकी खतरनाक बल्लेबाजी जारी है। यशस्वी जायसवाल की इस पारी ने टीम इंडिया के कई सलामी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं और अब तो कहा जा रहा है कि, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जल्द ही टीम इंडिया के स्थाई ओपनर बनने वाले हैं।

इन ओपनर्स के लिए खतरा हो सकते हैं यशस्वी जायसवाल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

शिखर धवन

टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए खतरे की घंटी बन चुके हैं। शिखर धवन को उनकी खरब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर किया गया था और पहले शुभमन गिल और अब यशस्वी जायसवाल ने शिखर धवन के लिए भारतीय टीम के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती मौजूदा समय के सबसे विध्वंसक सलामी बल्लेबाजों में की जाती है और इन्होंने पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए खतरनाक बल्लेबाजी की है। लेकिन बढ़ती हुई उम्र की वजह से रोहित शर्मा लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा नही बन पाएंगे और ऐसे में आगामी समय में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ही रोहित शर्मा को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि, केएल राहुल ने अपने करियर की शुरुआत एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी। मगर अब ये मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं और यह कहा जा रहा है कि, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आने के बाद इन्हें ओपनिंग करने का मौका मिल पाना मुश्किल है।

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया (Team India) के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithwi Shaw) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से किया था, लेकिन खराब फॉर्म और चोट की वजह से इस खिलाड़ी की जगह को दूसरे खिलाड़ियों के द्वारा रिप्लेस कर दिया गया। अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन को देखने के बाद यही लग रहा है कि, पृथ्वी शॉ के लिए दरवाजे लगभग बंद ही हैं।

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए रवाना होंगे ये 15 खिलाड़ी, रोहित-कोहली को भी जगह, ये दिग्गज होगा कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!