Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: मुंबई के होनहार युवा क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल टीम इंडिया के लिए नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। महज 22 साल की उम्र में ही बाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल प्रारूप यानि टेस्ट क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम किया है। हालिया टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) पांचवे पायदान पर भी पहुंच गए हैं।

हालांकि बड़े मंच पर अपना जलवा बिखेरने से पहले यशस्वी जयसवाल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया है। पिछले साल विस्फोटक बल्लेबाज ने ईरानी कप में दोहरा शतक ठोककर क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरने का काम किया। बता दें कि उन्होंने पहली पारी में डबल सेंचूरी व दूसरी पारी में सेंचूरी ठोकी। आज इस आर्टिकल में हम उसी ऐतिहासिक मैच के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने ईरानी कप में मचाया हड़कंप

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का टीम इंडिया में पहुंचने का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। उन्हें करियर के शुरुआत दौर में आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस प्रतिभाशाली व जांबाज क्रिकेटर ने तमाम बाधाओं को अपनी सीढ़ी बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का काम किया। आज हम उनके द्वारा 2023 ईरानी कप में खेली बेहतरीन पारी की चर्चा करने वाले हैं।

शेष भारत और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो शेष भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए इस टीम की ओर से यशस्वी जयसवाल ने 259 गेंदों का सामना करके 30 चौके व 3 छक्कों की मदद से 213 रन ठोके। बता दें कि बाएं हाथ के इस बैटर ने दूसरी पारी में भी 144 रन जड़ने का काम किया। शेष भारत ने 238 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रहे हीरो

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही थी। इस मैच में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम के लिए मैच विनर साबित हुए। पहली पारी में जहां इस खिलाड़ी ने शानदार 72 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 51 रनों की शानदार पारी निकली। इस बेहतरीन खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बता दें कि दो मैचों की 4 पारियों में यशस्वी ने कुल 189 रन जड़े।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीतकर भारत ने बनाई WTC फाइनल में जगह, अब इन 2 टीमों में से किसी एक से होगी खिताबी भिड़ंत