Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के जीत के बाद आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर गई है।

इस दौरान टी20 विश्व कप विनिंग टीम के सदस्य बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम से बाहर कर दिया गया है और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने दोस्त को टीम में शामिल करने का बुलावा भेज दिया है।

Advertisment
Advertisment

अपने दोस्त को में टीम में शामिल करेंगे Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

जिम्बॉब्व दौरे के चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड में टी20 विश्व कप के विनिंग टीम के सदस्य और बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को भी टीम में जगह मिली थी। जयसवाल को वेस्टइंडीज से ही जिम्बॉब्वे के लिए निकलना था, लेकिन खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका और वें टीम के साथ भारत लौट आए। जिसकी वजह से उनकी जगह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन को टीम में मौका दिया गया है।

Sai Sudharsan का आईपीएल में प्रदर्शन

बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और आईपीएल 2024 के सीजन में उन्होंने 12 मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 141.29  की स्ट्राइक रेट और लगभग 48 की बल्लेबाजी औसत से खेलते हुए 527 रन बनाए हैं। इस दौरान साई सुदर्शन ने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं और 48 चौके और 16 छक्के लगाए हैं। इससे पहले भी उन्होंने आईपीएल 2023 के सीजन में लगभग 52 की औसत से 362 रन बनाए थे और इस दौरान भी उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 141 से अधिक था और उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली थीं जिसका उन्हें इनाम मिला है।

दूसरे मैच के बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज में तूफान के चलते उड़ानें प्रभावित होने के चलते यशस्वी जयसवाल समेत शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ नहीं जिम्बॉब्वे दौरे पर नहीं जा पाए हैं। ऐसे में इनकी जगह साई सुदर्शन, आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और प्रीति जिंटा के मालिकान हक वाली पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया गया है। यशस्वी जयसवाल समेत शिवम दुबे और संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सीरीज के पहले दो मैच के बाद जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का तगड़ा बैकअप हैं ये तूफानी तेज गेंदबाज, लेकिन 4 साल से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका, IPL में हर साल मचाता कोहराम

Advertisment
Advertisment