यशस्वी जायसवाल की चमकी किस्मत, टीम इंडिया के होंगे उपकप्तान, कोच गंभीर का बड़ा फैसला 1

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रांजिशन पीरियड चल रहा है। आने वाले समय में टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया में कप्तान और उप- कप्तान के रोल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। संभावना ये भी है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभालते ना दिखें।

दरअसल टीम इंडिया (Team India) इसी साल जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है जहां वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी और उपकप्तानी करते कौन दिखेंगे ये कहना काफी मुश्किल है। लेकिन ये बात तो साफ हो गया है कि कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है।

यशस्वी जायसवाल की चमकेगी किस्मत

Yashasvi Jaiswal

किस्मत चमकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम सबसे ऊपर नज़र आ रहा है। उन्हें टीम इंडिया के उपकप्तान की जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है। दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, यशस्वी जायसवाल को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में उपकप्तान के तौर पर देख रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। फिलहाल बुमराह भारतीय टीम के टेस्ट में उप कप्तान हैं।

क्यों जायसवाल को उप कप्तान बनाना चाहते हैं गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लगातार फॉर्म में चल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में भी बल्ले से लगातार चौके छक्के लगा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके बल्ले से खूब रन बरसे थे। उन्होंने 391 रन बनाए थे। जायसवाल इस वक्त बतौर बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्श कर रहे हैं। ऐसे में उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए बीसीसीआई उनपर बड़ी जिम्मेदारी डाल सकती है।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल(उपकप्तना), गार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, विराट कोहली।

नोट: यह टीम केवल संभावित है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक घोषणा के बाद ही अंतिम टीम की जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी से 2 दिन पहले ईशान किशन के लिए गुड न्यूज! स्क्वॉड में ऋषभ पंत को करेंगे रिप्लेस