टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल की लंबी छलांग, कोहली-रोहित लुढ़के, बिना खेले ऋषभ पंत को बड़ा फायदा 1

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 106 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। जिसके चलते अब यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को नुकसान का सामना करना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने लगाई लंबी छलांग

टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल की लंबी छलांग, कोहली-रोहित लुढ़के, बिना खेले ऋषभ पंत को बड़ा फायदा 2

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग का ऐलान किया है। जिसमें भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को काफी ज्यादा फायदा हुआ है और वह अब टेस्ट रैंकिंग में 29वें स्थान पर आ गए हैं।

यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में 37 स्थान का फायदा हुआ है। क्योंकि, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 209 रनों की पारी खेली थी। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली को हुआ नुकसान

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले 2 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके चलते अब कोहली को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है।

Advertisment
Advertisment

कोहली ताजा रैंकिंग से पहले 6वें स्थान पर थे। लेकिन अब कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी विराट कोहली और भी नुकसान हो सकता है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बचे 3 मैचों में भी नहीं खेल सकते हैं।

बिना खेले ऋषभ पंत को हुआ फायदा

जबकि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते साल 2022 से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। जिसके चलते अब ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ताजा रैंकिंग से पहले पंत 13वें स्थान पर थे। बता दें कि, ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के लिए सिंतबर में खेले जाने वाले बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल की लंबी छलांग, कोहली-रोहित लुढ़के, बिना खेले ऋषभ पंत को बड़ा फायदा 3

Also Read: जिम्बाव्बे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन बने कप्तान, 10 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा