Yashasvi Jaiswal's card cut, now these 3 batsmen along with Rohit Sharma can open in T20 World Cup

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक 14 मैच खेले जा चुकें हैं और कुछ बल्लेबाज़ो के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका मिल सकता है। जबकि आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकती है।

वहीं, आज हम बात करेंगे कि, वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कौन से 3 बल्लेबाजों को ओपनिंग बल्लेबाजी करने को मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma के साथ ये 3 बल्लेबाज हर सकते हैं ओपन

यशस्वी जायसवाल का कटा पत्ता, अब रोहित शर्मा के साथ ये 3 बल्लेबाज कर सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग 1

विराट कोहली (Virat Kohli)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ जो बल्लेबाज ओपन कर सकता है उसमें सबसे पहला नाम टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का है। बता दें कि, आईपीएल 2024 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर चल रहे हैं।

कोहली के शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम उन्हें वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग करा सकती है। विराट कोहली अबतक आईपीएल 2024 में 3 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक और 141 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बना चुकें हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का है। बता दें कि, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले शुभमन गिल की जगह खतरे में नजर आ रही थी। लेकिन गिल आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते अब यशस्वी जायसवाल की जगह रोहित शर्मा के साथ गिल टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित शर्मा के साथ गिल ने ही पारी की शुरुआत की थी। वहीं, आईपीएल 2024 में अबतक गिल 3 मैचों में 136 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बना चुकें हैं।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है। बता दें कि, अभिषेक शर्मा ने मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। जबकि आईपीएल 2024 में भी उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है।

अभिषेक शर्मा के शानदार फॉर्म को देखते हुए मुख चयनकर्ता अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका दे सकते हैं। बता दें कि, अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में मात्र 16 गेंदों में ही मुंबई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और अबतक खेले गए 3 मैचों में यह बल्लेबाज 200 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बना चूका है।

Also Read: VIDEO: रोहित शर्मा गुट के खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या की कराई बेइज्जती, आसानी से 8 करोड़ी खिलाड़ी के आगे किया सरेंडर