Rohit Sharma: भारत में क्रिकेट को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है और इसी वजह से ज्यादातर युवा क्रिकेट के दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना देखते है. हालांकि, हर किसी को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिलता है लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत जल्द टीम इंडिया का नंबर-1 ओपनर बनने वाला है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से इस खिलाड़ी की किस्मत चमक उठेगी और ये खिलाड़ी तीनों फार्मेट में नंबर-1 बन सकता है.
रोहित के संन्यास के बाद चमकेगी यशस्वी जायसवाल की किस्मत
आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का भी दिल जीत लिया है.
यशस्वी जायसवाल एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बहुत जल्दी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. क्रिकेट फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से यशस्वी जायसवाल की किस्मत चमक उठेगी और वो तीनों फार्मेट में नंबर-1 ओपनर बल्लेबाज बन सकते हैं.
टेस्ट और टी-20 में कर चुके हैं डेब्यू
भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें आईपीएल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया था. यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और टी-20 के लिए डेब्यू कर लिया था. उन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक भी जड़ा था. हालांकि, यशस्वी जायसवाल को अब तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. सुत्रों की माने तो बहुत जल्द उनको भारतीय टीम के वनडे फार्मेट में भी डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है.
कुछ ऐसा है यशस्वी जायसवाल का इंटरनेशनल करियर
यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारतीय टीम के लिए केवल 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 3 पारियों में उन्होंने 88 की औसत से 266 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा जायसवाल ने भारत के लिए 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसके 12 पारियों में उन्होंने 33 की औसत से 370 रन बनाए हैं. टी-20I में यशस्वी जायसवाल ने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बना लिया है.