Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

टी20 वर्ल्ड कप के बीच मुश्किल में फंसा ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द पुलिस करेगी गिरफ्तार, कर डाला ये बड़ा जुर्म

T20 World Cup

T20 World Cup: टीम इंडिया इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेलने गई हुई है। पहले तीन मैच जीतकर ये टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। उनका आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच कनाडा के खिलाफ खेला जाना है। हालांकि वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस मुकाबले से पूर्व एक दिग्गज खिलाड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं।

दरअसल उनपर संगीन आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं, जल्द ही इस भारतीय क्रिकेटर की गिरफ्तारी भी हो सकती है। कौन है ये धुरंधर खिलाड़ी व किन आरोपों में घिरा है, आइए विस्तार से पूरा मामला जान लेते हैं।

T20 World Cup के बीच मुश्किलों में घिरे ये खिलाड़ी

Yusuf Pathan

दरअसल हम बात 2007 और 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर और वर्तमान में लोकसभा सांसद यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की कर रहे हैं। हाल ही में चुनाव जीतने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुश्किलों में घिर गए हैं। दरअसल उनके ऊपर संगीन आरोप लगे हैं।

वडोदरा नगर निगम ने उनके खिलाफ एक नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार यूसुफ पर गुजरात में एक भूखंड के ऊपर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है। देखना है इसपर आगे क्या कारवाई होती है। हां, मगर उनपर ये आरोप सिद्द हो जाते हैं, तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व भारतीय दिग्गज की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

हाल ही में जीता था लोकसभा चुनाव

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने इसी साल अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। उन्होंने बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) तृणमूल कांग्रेस को ज्वॉइन किया था। वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव में ब्रह्मपुरा सीट से चुनाव लड़ा था। इस भारतीय खिलाड़ी को पहली ही बार में ज़बरदस्त सफलता मिली। यूसुफ ने 5,24, 516 वोट से यह चुनाव जीत लिया।

कुछ ऐसा रहा है उनका क्रिकेट करियर

साल 2007 में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 57 वनडे और 22 टी20 खेले। एकदिवसीय में उनके नाम 810 रन और 33 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मैट में दो शतक और तीन अर्धशतक भी ठोके।

दूसरी तरफ सीमित ओवरों के प्रारूप में पठान ने 236 रन बनाने के अलावा 13 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट को अलविदा कह दिया। भारत को दोनों विश्व कप में जिताने में अहम योगदान देने के लिए इस खिलाड़ी को जाना जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बीच बोर्ड ने किया नए हेड कोच का अधिकारिक ऐलान, गंभीर नहीं इस गुमनाम दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!