वर्ल्ड कप 2011 के हीरो रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही एक इंटरव्यू किया है और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने टीम इंडिया (Team India) से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। युवराज सिंह से इस इंटरव्यू के दौरान साल 2011 वर्ल्ड कप (World Cup) की यादों को भी ताज़ा किया और इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से अक्षर पटेल (Axar Patel) के रिप्लेसमेंट के तौर पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को चुने जाने का सवाल किया तो उन्होंने इस सवाल का बहुत ही सटीक जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने रविचन्द्रन अश्विन के सेलेक्शन पर भी सवालिया निशान खड़े किए और उन्होंने दो अन्य खिलाड़ियों को भी दावेदार बनाया।
युवराज एक अनुसार युजवेन्द्र चहल को मिलना चाहिए टीम इंडिया में मौका

‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि टीम इंडिया में युजवेन्द्र चहल को मौका देना चाहिए और लेग स्पिनर बड़े टूर्नामेंट में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता था।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि, “अगर आप टीम में युजवेन्द्र चहल को नहीं चुन रहे हैं तो आपको उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को मौका देना चाहिए।”
रविचंद्रन अश्विन के चयन पर बात करते हुए कहा कि, “हो सकता है टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत हो और उन्होंने इसी बात को ध्यान में रखते हुए अश्विन का चुनाव किया है।”
यूवी के अनुसार जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं टीम के ‘एक्स फैक्टर’
जसप्रीत बुमराह एक मैच विनर है और वो किसी भी समय खेल का रुख पूरी तरह से आपकी तरफ मोड़ सकता है। जसप्रीत ठीक उसी प्रकार से प्रदर्शन कर सकता है जैसे 2011 के वर्ल्ड कप में जहीर खान ने हमारे लिए किया था। वो जिस रफ्तार के गेंदबाजी करते हैं उससे वो किसी भी टीम के लिए किसी भी समय चुनौती खड़ी कर सकते हैं।
बुमराह के बारे में आगे बात करते हुए यूवी ने कहा कि, उन्होंने आईपीएल में रोहित की कप्तानी में खूब खेला है और उनका इस्तेमाल कैसे करना है ये रोहित ही बेहतर कोई नहीं जानता है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए परिवर्तित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी संन्यास लेने को नहीं हैं राजी