Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उसे बाहर कर दो….’ इस खिलाड़ी पर भड़के युवराज सिंह, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर करने की उठाई मांग

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कुछ सालों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वो एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स के तौर पर नजर आते हैं। इसके साथ ही युवराज सिंह की युवा खिलाड़ियों को ट्रेन कर रहे हैं और ये खिलाड़ी आगामी समय में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।

कहा जा रहा था कि, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के गाइडेंस में तैयार हुआ एक खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह को पक्की कर सकता है। मगर खुद युवराज सिंह ने कहा है कि, मौजूदा समय में ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह डीजर्व नहीं करता है।

Yuvraj Singh के अनुसार नहीं मिलनी चाहिए इस खिलाड़ी को जगह

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय क्रिकेट के ऊपर अपनी पैनीन नजर बनाए हुए हैं और अक्सर ही उन्हें टिप्पणी करते हुए भी देखा जाता है। युवराज सिंह ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को अपनी गाइडेंस में ग्रूम किया है और उन्होंने कुछ सालों पहले ही कह दिया था कि, ये खिलाड़ी आगामी समय में स्टार बनेगा। मगर अब जब आईपीएल के प्रदर्शन को देखकर कहा गया तो इन्होंने कहा कि, भारतीय टीम में अभिषेक के चयन के लिए अभी समय लगेगा।

6 महीने बाद मिले मौका

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने शिष्य अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बारे में कहा कि, वो अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है और तैयार होने के लिए कम से कम 6 माहिने का समय लगेगा। अभिषेक के बारे में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि, उसके अंदर प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है। मगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए उसे अभी तैयार होना पड़ेगा। मुझे यकीन है कि, एक दिन वो खुद को बेहतरीन खिलाड़ी बनाकर दुनिया के सामने लाएगा।

कुछ इस प्रकार हैं अभिषेक के आकड़े

अगर बात करें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है और इन्होंने हर एक प्रारूप में अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 96 T20 मैचों की 94 पारियों में 30.18 की औसत और 151.46 के स्ट्राइक रेट से 2475 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘वो सबसे बड़ा….’, धोनी-कोहली नहीं बल्कि इस कैरिबियाई खिलाड़ी को मैथ्यू हेडेन ने बताया सर्वश्रेष्ठ हिटर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!