Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम में काफी बदलाव होने वाले हैं। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। जुलाई से नए मुख्य कोच की इस पद पर नियुक्ति की जाने वाली है। वहीं इसके अलावा खबरों के मुताबिक चयन समति में भी उलट-पलट होने जा रहा है।

दरअसल एक चयनकर्ता की छुट्टी होने वाली है। उनके स्थान पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को यह जिम्मेदारी मिलने की संभावनाएं हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि इन बातों में कितनी सच्चाई है।

Advertisment
Advertisment

Yuvraj Singh को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी

Yuvraj Singh

टीम इंडिया (Team India) की चयन समिति में बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार चयन समिति में मौजूद सलील अंकोला की मैनेजमेंट से छुट्टी होने वाली है। इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और अंकोला दोनों वेस्ट जोन की ओर से हैं।

ऐसे में क्षेत्रीय संतुलन बरकरार रखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नॉर्थ जोन के एक सिलेक्टर को चयन समिति में शामिल करने जा रही है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर आई, उसके बाद फैंस तरह-तरह की अटकलें लगाने लग गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

इस वजह से मिल सकती है जिम्मेदारी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कुछ समय पहले एक हालिया इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के लिए काम करने की इच्छा जताई थी। दरअसल उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग या मैनेजमेंट में कोई पद का ऑफर मिलता है, तो क्या वो इसे स्वीकार करेंगे। इसके जवाब में युवी ने कहा था कि अगर ऐसी कोई पेशकश आती है, तो वह जरूरत इसपर विचार करेंगे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के दूसरे कपिल देव की तलाश हुई खत्म, हार्दिक पांड्या से भी तेज करता बॉलिंग, रोहित से लगाता लंबे छक्के