Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर्स में शुमार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर इस समय काफी चर्चाएं चल रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने वाले हैं।
यानी उन्हें टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी मिलेगी, जिसके लिए वह काफी मोटी रकम लेने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है।
गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं Yuvraj Singh

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI secretary Jay Shah) और गौतम गंभीर में टीम इंडिया के हेड कोच पद को लेकर सारी बातचीत हो गई है और वह अगले महीने से इसका पदभार ग्रहण करने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) उन्हें इस पद के लिए सालाना 15 करोड़ रुपये देने वाली है और साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की भी एंट्री होने वाली है और वह बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।
बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा सकते हैं युवराज सिंह
बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया गया है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे या नहीं। लेकिन अगर गौतम गंभीर वाकई हेड कोच बनते हैं तो ऐसा देखने को मिल सकता है। चूंकि हालिया समय में उनकी कोचिंग में खेल रहे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शिष्यों में शामिल शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय बल्लेबाजी में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
युवराज को मिल सकती है इतनी सैलरी
अगर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) बल्लेबाजी कोच बनते हैं तो वह बीसीसीआई से करीब 10 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी उठा सकते हैं, जोकि गंभीर के अनुमानित सैलरी से 5 करोड़ रुपये कम है। हालांकि जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर इन सभी चीजों का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या यह दोनों दिग्गज टीम इंडिया की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनेंगे या नहीं।