yuzvendra-chahal-arrived-to-play-syed-mushtaq-after-being-dropped-from-the-world-cup-slapped-rohit-agarkar-by-taking-10-wickets

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): भारत में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था। तब इस लिस्ट में भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम नहीं था। जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना था कि भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में चहल का होना टीम में बेहद जरूरी था।

लेकिन चयनकर्ताओं ने स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को नजर अंदाज करते हुए उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। लेकिन अब यजुर्वेद चहल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में शानदार गेंदबाजी कर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) को करारा जवाब दिया है।

Advertisment
Advertisment

युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन

वर्ल्ड कप से हुए ड्रॉप, तो सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे युजवेंद्र चहल, 10 विकेट लेकर रोहित-अगरकर के मुंह पर जड़ा तमाचा 1

भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेले जा रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हरियाणा टीम की तरफ से खेल रहे युजवेंद्र चहल ने इस ट्रॉफी में अब तक शानदार गेंदबाजी की है और 6 मैचों में 11 की औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मुकाबले में चार विकेट भी झटके थे।

नहीं मिला वर्ल्ड कप 2023 में मौका

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल लगातार टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में जगह नहीं मिली। इससे पहले भी युजवेंद्र चहल को साल 2021 T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह टीम के हिस्सा तो थे लेकिन एक भी मुकाबला खेलने में कामयाब नहीं हो पाए थे। हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी में युजवेंद्र चहल साल 2019 का वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आए थे।

शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें 27 की औसत से उन्होंने 121 विकेट झटके हैं। जबकि युजवेंद्र चहल ने 80 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 8 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 96 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: ‘अल्लाह करे पाकिस्तान चारों मैच हार जाए…’ खुद बाबर आजम के भाई ने अपनी टीम को दी बद्दुआ, लाइव शो में उगला जहर