Yuzvendra Chahal: एक ओर जहाँ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर में 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर भारत में इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी खेली जा रही है।विजय हज़ारे ट्रॉफी को 50 ओवर की रणजी ट्रॉफी भी कहा जाता है। इसमें फैंस को रोजाना एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में आज यानी 3 दिसंबर को हरियाणा और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युज़वेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए कर्नाटक के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया।
Yuzvendra Chahal ने 10 ओवर में 1 की ईकानमी से गेंदबाजी की
आज यानी 3 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा और कर्नाटक के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो कि उनके लिए गलत साबित हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की पूरी टीम मात्र 43.5 ओवरों में 143 रनों पर ही ढेर हो गई।
हरियाणा की ओर से राहुल तेवतिया को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कर्नाटक के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। चहल ने 10 ओवरों में 2 मेडन फेंकते हुए 1.60 की इकोनॉमी से 16 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। 144 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने पांच विकेट रहते 31.01 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में हुई है वापसी
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है। वर्ल्ड कप 2023 में ऐसे कयास लगाया जा रहे थे कि युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें दोबारा भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला है। टीम इंडिया में चुने जाने के बाद ही चहल ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया है।