Yuzvendra Chahal team india

Yuzvendra Chahal: भारत के शानदार स्पिनरों में शुमार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का करियर अब पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर आ चुका है क्योंकि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका काफी शानदार रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है। जिसने मात्र 20 साल की उम्र में 28 विकेट चटकाकर अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

जिस वजह से उसे आने वाले सीरीज में टीम में मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है जो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का करियर खत्म करने वाला है।

Advertisment
Advertisment

जल्द ही खत्म हो जाएगा Yuzvendra Chahal का करियर!

Yuzvendra Chahal

दरअसल, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का करियर वैसे भी लगभग खत्म होने की कगार पर आ चुका है क्योंकि उन्हें लगातार टीम से बाहर ही रखा जा रहा है। पहले उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं दी गई और अब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल नहीं किया गया है। साथ ही साथ रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले मुकाबलों में भी उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में उनका करियर खत्म होना पूरी तरह से तय है।

इतना ही नहीं चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उनका रिप्लेसमेंट भी खोज निकाला है जो आने वाले बड़े-बड़े मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी करता दिखाई दे सकता है।

अजीत अगरकर ने खोज निकाला चहल का रिप्लेसमेंट!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अजीत अगरकर ने अब फैसला कर लिया है कि वर्ल्ड कप के बाद आने वाले सभी सीरीजों में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। जिस कड़ी में उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का हमेशा के लिए पत्ता काट दिया है और उनकी जगह सुयश शर्मा (Suyash Sharma) को टीम में शामिल करने का फैसला किया है, जिन्होंने आईपीएल 2023 (Ipl 2023) में अपनी शानदार गेंदबाजी से कई मुकाबले जीताए थे।

Advertisment
Advertisment

सुयश शर्मा का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सुयश शर्मा ने आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 30 रन देकर 3 विकेट रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने अब तक कुल 18 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं। जिसमें उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 13 रन देकर 5 विकेट रहा है। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अजीत आगरकर उन्हें आने वाली टी20 सीरीजों में मौका दे सकते हैं।

हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जिस वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन की चमकी किस्मत, टीम इंडिया से आया बुलावा, इस खिलाड़ी का बने बैकअप