Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युवजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा T20 WorldCup की स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि इस टूर्नामेंट में इन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था और ये पूरे टूर्नामेंट में महज वॉटर-बॉय बनकर रह गए।

अब एक बार फिर से युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मैनेजमेंट के द्वारा नजर अंदाज किया गया गया है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी इन्हें भारतीय टीम में श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया है। इसी वजह से अब खबर आ रही है कि, युजवेन्द्र चहल जल्द ही देश छोड़ने के बारे में विचार कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका दौरे पर नहीं चुना गया है और इसी वजह से इनके समर्थक अब बेहद ही मायूस नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर युजवेन्द्र चहल को जल्द ही भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया तो फिर ये अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, युजवेन्द्र चहल अपने भारतीय क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगातार दूसरे देश से खेलने के लिए इच्छा जाहिर कर सकते हैं।

आयरलैंड की टीम का हिस्सा बन सकते हैं Yuzvendra Chahal

युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे में यह खबर आ रही है कि, अगर इन्होंने भारतीय टीम से संन्यास लेने के बाद किसी दूसरे देश से खेलने की इच्छा को व्यक्त किया तो इसमें आयरलैंड की टीम पहले नंबर पर आ सकती है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसके पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ जुड़ने के लिए न्यौता भेजा था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आयरलैंड की टीम युजवेन्द्र चहल को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने में रुचि दिखा सकती है।

कुछ इस प्रकार है करियर

अगर बात करें युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में किया है। इन्होंने अपने ओडीआई करियर में खेले गए 72 मैचों की 69 पारियों में 27.13 की औसत और 4.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 80 मैचों की 79 पारियों में 25.09 की औसत और 8.19 के इकॉनमी रेट से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – सिर्फ कप्तानी ही नहीं टीम से भी हार्दिक को बाहर करने की फिराक में गौतम गंभीर, खोज निकाला पांड्या का तगड़ा रिप्लेसमेंट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...