RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal relationship rumours : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और पॉपुलर रेडियो जॉकी व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महावेश एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह न तो क्रिकेट है और न ही कोई पब्लिक अपीयरेंस, बल्कि इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करना है।
चहल के कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से ही महवश के साथ उनके रिश्ते को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसे में दोनों का एक-दूसरे की फॉलोअर लिस्ट से अचानक गायब हो जाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है।
इंस्टाग्राम अनफॉलो से शुरू हुई नई चर्चा

हाल ही में सोशल मीडिया यूज़र्स ने नोटिस किया कि चहल और महवश अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहे हैं। इस बदलाव को सबसे पहले सेलिब्रिटी पैपराज़ी वरिंदर चावला ने हाईलाइट किया, जिसके बाद यह मामला तेज़ी से वायरल हो गया।
कुछ लोगों का कहना है कि यह अनफॉलो पहले ही हो चुका था, जबकि कई यूज़र्स इसे हालिया घटनाक्रम मानकर नई कहानी जोड़ रहे हैं। इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर फॉलो और अनफॉलो को अक्सर रिश्तों से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए इस छोटे से डिजिटल एक्शन ने बड़ी हलचल मचा दी।
तलाक के बाद बढ़ी नज़दीकियां और अफवाहें
धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद चहल की निजी ज़िंदगी पर पहले से ही सबकी नज़र थी। इसी दौरान महवश को कई बार चहल के साथ देखा गया। वह आईपीएल मैचों में उन्हें चीयर करती नज़र आईं और दोनों के लंच व डिनर डेट्स की खबरें भी सामने आईं।
इन मौकों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिससे रोमांटिक रिश्ते की अफवाहें और तेज़ हो गईं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की और खुद को सिर्फ़ अच्छा दोस्त बताया।
Yuzvendra Chahal का बयान और अफवाहों का असर
एक इंटरव्यू में, जो उन्होंने राज शमानी के साथ बातचीत के दौरान दिया, चहल ने इन अटकलों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह पहली बार था जब उन्हें किसी के साथ पब्लिक में देखा गया और उसी से लोगों ने कहानियां बनानी शुरू कर दीं।
चहल ने यह भी बताया कि इन अफवाहों का सबसे ज़्यादा असर महवश पर पड़ा, जिन्हें सोशल मीडिया पर तरह-तरह के नामों से बुलाया गया। उन्होंने स्वीकार किया कि एक दोस्त को इस तरह निशाना बनाए जाते देखना उनके लिए बेहद परेशान करने वाला था।
आरजे महवश की सफाई और सोशल मीडिया रिएक्शन
महवश ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए डेटिंग की अफवाहों को सिरे से खारिज किया था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ दिखने का मतलब अपने आप डेटिंग हो जाता है।
उन्होंने कथित पीआर नैरेटिव पर भी नाराज़गी जताई और कहा कि किसी और की छवि बचाने के लिए उनका नाम घसीटना गलत है। 2024 में क्रिसमस लंच की तस्वीरें शेयर होने के बाद यह बयान और भी चर्चा में आया था। अब दोनों का एक-दूसरे को अनफॉलो करना उसी लंबे चले आ रहे सोशल मीडिया ड्रामे का नया अध्याय माना जा रहा है।
ये भी पढ़े : IPL 2026 के ओपनिंग मैच का वेन्यू फाइनल, चेपॉक-अहमदाबाद नहीं इस मैदान पर होगा पहला मुकाबला