टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) कुछ समय पहले तक टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज लेग स्पिनर्स में से एक थे लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हे लगातार साइड लाइन किया जाना लगा है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि, युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर किया जा रहा है या फिर मैनेजमेंट के साथ इनका कोई बड़ा मतभेद हुआ है। इसकी वजह ही कुछ और है और ये वजह भी बहुत ही दिलचस्प है।
दरअसल बात यह है कि, युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से इनके प्रदर्शन में वर्कलोड का असर दिखने लगा था और इसकी वजह से मैनेजमेंट ने इन्हे आराम देने का विचार किया और एक सीरीज में इन्हे आराम दे दिया। युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह टीम में दूसरे स्पिनर को शामिल किया गया और फिर उस स्पिनर ने चहल की जगह में कब्जा कर लिया। अब वो गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसकी वजह से मैनेजमेंट उसे चाहकर भी टीम से बाहर नहीं निकाल सकती है।
कुलदीप यादव ने किया युजवेन्द्र चहल को टीम से बाहर

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अब मैनेजमेंट सपने में भी उन्हे टीम से बाहर निकालने के बारे में नहीं सोच सकती है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह टीम के अंदर मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को दोनों ही हाथों से भुनाया है।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अभी तक टेस्ट में 8 मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं, इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम 88 मैचों में 150 विकेट हैं वहीं टी 20 क्रिकेट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) में 32 मैचों में 52 विकेट लिए हैं।
रवींद्र जडेजा भी कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन

युजवेन्द्र चहल को टीम से बाहर निकालने में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी बराबर सहयोग है, जडेजा गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी कारगर हैं और मैनेजमेंट उन्हे टीम से बाहर निकालने की भूल कभी भी नहीं कर सकती है।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में खेले गए 67 मैचों में 210 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं, इसके अलावा वनडे में उनके नाम 181 मैचों में 191 विकेट हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट में रवींद्र जडेजा में 51 विकेट हैं।
कुछ ऐसा है युजवेन्द्र चहल का करियर
अगर बात करें युजवेन्द्र चहल के प्रदर्शन की तो उनका करियर बहुत ही शानदार रहा है, युजवेन्द्र चहल ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी 20 क्रिकेट में उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट अपने नाम लिए हैं।
इसे भी पढ़ें – ऋषभ पंत का हमेशा के लिए हो गया करियर खत्म, अब इस वजह से कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे