Posted inक्रिकेट (Cricket)

दोस्त के सपोर्ट में उतरे युजवेंद्र चहल, कुलदीप को बताया दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal supports Kuldeep Yadav : भारतीय क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी हमेशा से टीम की सबसे बड़ी ताकतों में से एक रही है। जब भी विदेशी टीमों के खिलाफ मुकाबला होता है, तो भारतीय स्पिनरों से मैच का रुख बदलने की उम्मीद की जाती है। हालांकि, राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में कुलदीप यादव का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा।

इसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई, लेकिन इसी बीच उनके करीबी दोस्त और लंबे समय तक स्पिन जोड़ीदार रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उनके समर्थन में मजबूती से सामने आए। चहल का यह समर्थन सिर्फ दोस्ती नहीं, बल्कि टीम भावना और भरोसे का भी प्रतीक है।

कुलदीप यादव का मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में कुलदीप यादव को भारत का मुख्य विकेट लेने वाला स्पिनर माना जा रहा था। शुरुआती दो मैचों में हालांकि वह अपनी लय हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने अब तक दो मुकाबलों में 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए 134 रन दिए और सिर्फ दो विकेट ही ले सके।

राजकोट वनडे में उनका स्पेल खास तौर पर महंगा रहा, जहां उन्होंने 10 ओवर में 82 रन खर्च किए। इस दौरान विल यंग और डेरिल मिशेल ने उन पर खुलकर आक्रमण किया। आंकड़े भले ही कुलदीप के पक्ष में न हों, लेकिन स्पिन गेंदबाजों के करियर में ऐसे दौर आते रहते हैं, जहां बल्लेबाज पहले से रणनीति बनाकर उतरते हैं।

Yuzvendra Chahal का खुला समर्थन

कुलदीप के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई थी, लेकिन इसी बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने दोस्त का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया। चहल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुलदीप यादव किसी भी फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक स्पिनर हैं। यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए साथ खेलते हुए कई मैच जिताए हैं।

वनडे क्रिकेट में दोनों ने मिलकर 70 मैच खेले और कुल 130 विकेट हासिल किए। इनमें कुलदीप के नाम 70 विकेट रहे, जबकि चहल ने 60 विकेट चटकाए। यह रिकॉर्ड उनकी जोड़ी की ताकत को साफ दर्शाता है।

न्यूजीलैंड की रणनीति और डेरिल मिशेल का बयान

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के खिलाफ साफ तौर पर अलग रणनीति अपनाई। प्लेयर ऑफ द मैच बने डेरिल मिशेल ने मुकाबले के बाद स्वीकार किया कि कुलदीप दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और वह दोनों ओर गेंद घुमाने की क्षमता रखते हैं।

मिशेल के मुताबिक, उनकी टीम का फोकस कुलदीप के खिलाफ नए विकल्प तलाशने और उन पर दबाव बनाने का था। यही वजह रही कि उन्होंने कुलदीप को जल्दी निशाना बनाया और भारतीय गेंदबाजी योजनाओं को चुनौती दी।

निर्णायक मैच में वापसी की उम्मीद

भारतीय टीम प्रबंधन को अब भी भरोसा है कि कुलदीप यादव जल्द ही वापसी करेंगे। सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने संकेत दिए कि टीम को स्पिन विभाग में और बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले निर्णायक वनडे में कुलदीप से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

यह मैदान उनके लिए पहले भी लकी रहा है, जहां उन्होंने दो वनडे मैचों में पांच विकेट लिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस अहम मुकाबले में कुलदीप एक बार फिर अपनी फिरकी से मैच का पासा पलट सकते हैं।

ये भी पढ़े : होल्कर में हिटमैन का तूफान तय! कीवी गेंदबाजों के लिए रोहित शर्मा को रोकना मुश्किल, ये आंकड़ें खुद दे रहे हैं गवाही

FAQS

युजवेंद्र चहल ने किसका समर्थन किया?

कुलदीप यादव

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!