युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और भारतीय टीम एक के बाद एक सभी टीमों का मात देते हुए सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा रही है। इसी दौरान टीम के कई खिलाड़ियों के फिट नहीं होने की वजह से मैनेजमेन्ट को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में शामिल करना का फैसला किया है।
जिन्हें बतौर बैकअप टीम में शामिल किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसके बैकअप के तौर पर युजवेंद्र चहल की टीम में एंट्री होने जा रही है।
Yuzvendra Chahal की टीम में होगी एंट्री
दरअसल, युजवेंद्र चहल को एक लम्बे अरसे से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। पहले उन्हें एशिया कप टीम में शामिल नहीं किया गया और फिर उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का रुख किया। जहां वह काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने उन्हें डायरेक्ट टीम में एंट्री देने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेन्ट ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बैकअप के तौर पर चहल को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। और उन्हें जल्द ही टीम के साथ जोड़ लिया जाएगा।
कुलदीप यादव के बैकअप के तौर पर टीम में मिलेगा मौका
बता दें कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। और उन्होंने कुलदीप के बैकअप के तौर पर यूजी को शामिल करने का फैसला किया है। जिसके पीछे मैनेजमेन्ट का मानना है कि अगर वर्ल्ड कप के बीच कुलदीप चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह एक दूसरा अनुभवी स्पिनर टीम में होना चाहिए। इसी वजह से हमने चहल को शामिल करने का मन बनाया है।
अभी तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
मगर अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि सभी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को किसी भी तरह की कोई इंजरी न हो और वह एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाकर इतिहास रच दें।
यह भी पढ़ें: बुमराह-शमी का करियर तबाह करने आ रहा धोनी का मोहरा, सैयद मुश्ताक में मात्र 3 की इकोनॉमी से चटकाए इतने विकेट