zim-vs-ind-3rd-match-highlights-in-5-t20-match-series-in-2024

ZIM vs IND: अभी भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को हरारे के मैदान पर खेला गया। जिसमें इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में सफल रही। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे टीम 159 रन ही बना पाई और 23 रनों से मुकाबला हार गई। आइए देखते हैं तीसरे मुकाबले का मैच हाइलाइट्स……

Advertisment
Advertisment

ZIM vs IND मैच हाइलाइट्स:

मैच हाइलाइट्स: गिल के इस सतरंज वाली चाल में फंसी ज़िम्बाब्वे, दूसरा कोहली बना मैच विनर, तीसरे टी20 में 23 रन जीत भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त 1

भारत की पारी का हाल (1-6 ओवर)

पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने जड़े 15 रन।
शुभमन गिल ने भी लगाया अपनी पहली 6 गेंद में 2 चौके और 1 छक्का।
गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच हुई शानदार साझेदारी।
जिम्बाब्वे की रही पहले 6 ओवर में खराब फील्डिंग।
पहले 6 ओवर में टीम इंडिया 55 रन बनाने में सफल रही।

7 से 15 ओवर का हाल

Advertisment
Advertisment

सिकंदर रजा ने किया यशस्वी जायसवाल को आउट।
अभिषेक शर्मा भी महज 10 रन बनाकर हुए आउट।
रजा ने किया अभिषेक शर्मा को आउट।
ज़िम्बाब्वे न पॉवरप्ले के बाद की वापसी।
मधेवेरे के पहले ओवर में ही बने 19 रन।
36 गेंदों में गिल ने लगाया अर्धशतक।
15 ओवर में इंडिया ने बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन।

16 से 20 ओवर का हाल

शुभमन गिल 66 रन बनाकर हुए आउट।
टीम इंडिया 20 ओवर में 182 रन बनाने में सफल रही।
ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए 28 गेंदों में 49 रन।
इंडिया की पारी में लगे कुल 18 चौके और 8 छक्के।

जिम्बाब्वे की पारी का हाल (1 से 6 ओवर)

मरुमनी ने पहले ही ओवर में लगाए 2 चौके।
आवेश खान ने किया मधेवेरे को आउट।
मरुमनी भी 13 रन बनाकर हुए आउट, बिश्नोई ने लपका बेहतरीन कैच।
बेनेट भी 4 रन बनाकर हुए आउट।
जिम्बाब्वे पहले 6 ओवर में 37/3 रन बनाने में रही सफल।

7 से 15 ओवर का हाल

सिकंदर रजा 15 रन बनाकर हुए आउट।
वाशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में झटके 2 विकेट।
अभिषेक शर्मा ने 2 ओवर में दिए 23 रन।
शिवम दुबे के पहले ओवर में लगे 2 चौके।
15 ओवर में जिम्बाब्वे ने बनाए 110/5 रन।

भारत ने जीता मुकाबला

मदनदे 37 रन बनाकर हुए आउट।
मायर्स ने लगाया अर्धशतक।
भारत ने 23 रन से जीता मुकाबला।
जिम्बाब्वे की पारी में लगे कुल 17 चौके और 4 छक्के।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसके चलते टीम इंडिया 182 रन बनाने में सफल रही। जबकि गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके चलते जिम्बाब्वे टीम दवाब में आ गई। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली की तरह से टी20 में बल्लेबाजी की।

Also Read: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 15 सदस्यीय दल में 6 ओपनर्स को मौका, सिर्फ एक ऑलराउंडर शामिल