ZIM vs IND: चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान! अभिषेक शर्मा की टीम से छुट्टी, तो छोटे कोहली की हुई वापसी 1

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि सीरीज का चौथा मुकाबला अब हरारे के मैदान पर 13 जुलाई को खेला जाएगा। जिम्बाब्वे दौरे पर अबतक 4 खिलाड़ियों का डेब्यू हो चुका है।

इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल अब चौथे मैच में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। चौथे मैच से अब युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह भविष्य के कोहली माने जा रहे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Abhishek Sharma को किया जा सकता है बाहर

ZIM vs IND: चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान! अभिषेक शर्मा की टीम से छुट्टी, तो छोटे कोहली की हुई वापसी 2

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को डेब्यू करने का मौका मिला था। अपने डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे। जबकि दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने महज 47 गेंदों में ही 100 रन बनाए।

लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में अभिषेक शर्मा महज 10 रन ही बना पाए। जिसके चलते अब उन्हें चौथे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। अभिषेक शर्मा को अब प्लेइंग 11 से बाहर कर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

छोटे कोहली को मिल सकता है मौका

बता दें कि, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में युवा खिलाड़ी रियान पराग को भी मौका मिला था। लेकिन रियान पराग महज 2 रन ही बना पाए थे। जबकि दूसरे मैच में रियान पराग की बल्लेबाजी नहीं आ पाई थी। वहीं, तीसरे मैच से रियान पराग को बाहर कर दिया गया।

Advertisment
Advertisment

लेकिन अब अभिषेक शर्मा चौथे मैच से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह रियान पराग को मौका मिल सकता है। बता दें कि, रियान पराग टीम इंडिया के छोटे कोहली माने जातें हैं। क्योंकि, उनके खेलने का तरीका कोहली की तरह से ही। जिसके चलते उन्हें छोटा कोहली बोला जाता है।

चौथे मैच के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान।

सीरीज जीतने उतरेगी भारत

5 मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे को पहले मैच में जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और पिछले 2 मैचों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। जबकि अब चौथे मैच में टीम इंडिया सीरीज जीतने उतरेगी। क्योंकि, चौथे मैच में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो टीम सीरीज जीत जाएगी।

Also Read: भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान, श्रीलंका-बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे ये 16 भारतीय खिलाड़ी