Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मैच हाइलाइट्स: टी20 का पैसा वसूल मुकाबला, अभिषेक-गायकवाड़ के आगे ठंडे पड़े ज़िम्बाब्वे के तेवर, दूसरे मैच में 100 रन से भारत की शानदार जीत

मैच हाइलाइट्स: टी20 का पैसा वसूल मुकाबला, अभिषेक-गायकवाड़ के आगे ठंडे पड़े ज़िम्बाब्वे के तेवर, दूसरे मैच में 100 रन से भारत की शानदार जीत 1

मैच हाइलाइट्स: भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच हरारे के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 234 रन बनाने में सफल रही। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे टीम 134 रन ही बना पाई और 100 रनों से मुकाबला हार गई। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में वापसी की है और सीरीज 1-1 की बराबरी करने में सफल रही है। चलिए देखते हैं दूसरे टी20 मैच का हाइलाइट्स…..

ZIM vs IND मैच हाइलाइट्स:

मैच हाइलाइट्स: टी20 का पैसा वसूल मुकाबला, अभिषेक-गायकवाड़ के आगे ठंडे पड़े ज़िम्बाब्वे के तेवर, दूसरे मैच में 100 रन से भारत की शानदार जीत 2

भारत की पारी का हाल (1-6 ओवर)

अभिषेक शर्मा ने पहले ही ओवर में लगाया छक्का।
शुभमन गिल महज 2 रन बनाकर हुए आउट।
ऋतुराज गायकवाड़ का 0 रन पर छूटा कैच।
मुज़ारबनी ने डाला विकेट मेडेन।
अभिषेक शर्मा ने लगातार जड़े 2 चौके।
पहले 6 ओवर में इंडिया ने बनाए 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन।

7-15 ओवर का हाल

अभिषेक शर्मा का 27 रन छूटा कैच।
अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच हुई शानदार पार्टनरशिप।
10वें ओवर में गायकवाड़ ने लगाए लगातार 2 चौके।
अभिषेक शर्मा ने 33 गेंदों में लगाया अपना पहला अर्धशतक।
मायर्स के ओवर में बने 28 रन।
100 रनों हुई दूसरे विकेट की पार्टनरशिप।
अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में लगाया शतक।
अभिषेक शर्मा 47 गेंद में 100 रन बनाकर हुए आउट।
15 ओवर में इंडिया ने बनाए 152 रन।

16 से 20 ओवर का हाल

गायकवाड़ ने 38 गेंद में जड़ा अर्धशतक।
गायकवाड़ ने बनाए नाबाद 77 रन।
रिंकू सिंह ने बनाए 22 गेंद में 48 रन।
टीम इंडिया ने बनाए 234 रन।
टीम इंडिया की पारी में लगे कुल 20 चौके और 14 छक्के।

जिम्बाब्वे की पारी का (1-6 ओवर)

पहली ही गेंद पर काइआ ने लगाया चौका।
मुकेश कुमार ने किया काइआ को बोल्ड।
ब्रायन बेनेट 9 गेंद में 26 रन बनाकर हुए आउट।
आवेश खान ने किया मायर्स को 0 रन पर आउट।
कप्तान सिकंदर रजा भी 4 रन बनाकर हुए आउट।
पहले 6 ओवर में जिम्बाब्वे ने बनाए 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन।

7 से 15 ओवर

रवि बिश्नोई ने कसा जिम्बाब्वे पर शिकंजा।
वाशिंगटन सुंदर ने किया कैम्पबेल को 10 रन आउट।
जिम्बाब्वे के पहले 5 विकेट 72 पर गिरे।
रवि बिश्नोई ने किया मदांदे को किया आउट।
ध्रुव जुरेल ने किया मसाकाजा को किया रन आउट।
15 ओवर में जिम्बाब्वे ने बनाए 105/7 रन।

टीम इंडिया ने जीता मुकाबला

रवि बिश्नोई ने किया मधेवेरे को 43 रन पर बोल्ड।
आवेश खान ने किया मुज़ारबानी को 2 विकेट।
टीम इंडिया ने जीता 100 रन से मुकाबला।
जिम्बाब्वे की पारी में लगे कुल 10 चौके और 4 छक्के।

Also Read: बिग ब्रेकिंग: गौतम गंभीर ने दिया कोच पद से दिया इस्तीफा, अब रवि शास्त्री को मिल सकती ये बड़ी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!