ZIM vs IND match highlights in hindi of 4th t20i 2024

ZIM vs IND: हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 20 ओवर में 152 रन बनाने में सफल रही।

जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली। इंडिया अब 3-1 से आगे चल रही है। चौथे मुकाबले में हमें कई बड़े पल देखने को मिलें। तो चलिए देखते हैं चौथे मैच का हाइलाइट्स…..

Advertisment
Advertisment

ZIM vs IND मैच हाइलाइट्स:

मैच हाइलाइट्स: गिल-जायसवाल ने मिलकर लिया ज़िम्बाब्वे का रिमांड, कप्तान शुभमन के इस चाल ने फंसे रज़ा, 10 विकेट से जीत भारत ने सीरीज पर किया कब्जा 1

जिम्बाब्वे की पारी का हाल (1-6 ओवर)

खलील अहमद ने पहले ओवर में दिए मात्र 4 रन।
डेब्यू मैच खेल रहे तुषार देशपांडेय के पहले ओवर में बने 11 रन।
ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई शानदार साझेदारी।
पॉवरप्ले में नहीं मिला इंडिया को भी विकेट।
पहले 6 ओवर में जिम्बाब्वे ने बनाए 44 रन।

7-15 ओवर का हाल

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे ने लिया सफल डीआरएस।
वाशिंगटन सुंदर के दूसरे ओवर में बने 10 रन।
अभिषेक शर्मा ने किया मरुमनी को 31 रन पर आउट।
पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 63 रन जोड़े।
शिवम दुबे ने किया मधेवेरे को आउट।
ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा आसान कैच।
वाशिंगटन सुंदर ने किया बेनेट को आउट।
कैंपबेल 3 रन बनाकर हुए रन आउट।
15 ओवर में जिम्बाब्वे ने बनाए 98/4 रन।

16 से 20 ओवर का हाल

वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में दिए 32 रन और लिया 1 विकेट।
17वें ओवर में बने कुल 18 रन, खलील की हुई पिटाई।
बिश्नोई ने 4 ओवर में दिए महज 22 रन।
तुषार देशपांडेय ने किया सिकंदर रजा को आउट।
रजा ने बनाए 28 गेंदों में 46 रन।
जिम्बाब्वे ने बनाए 20 ओवर में 152 रन।
जिम्बाब्वे की पारी में लगे कुल 10 चौके और 3 छक्के।

भारत की पारी का हाल (1-6 ओवर)

यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में जड़े 15 रन।
शुभमन गिल ने भी लगाए दूसरे ओवर में 12 रन।
चतारा के ओवर में यशस्वी जायसवाल ने लगाए 4 छक्के।
3.5 ओवर में ही इंडिया ने बनाए 50 रन।
पॉवरप्ले में टीम इंडिया ने बनाए 61 रन।

भारत ने जीता मुकाबला

यशस्वी जायसवाल ने 29 गेंदों में लगाया अर्धशतक।
कप्तान सिकंदर रजा के पहले ओवर में बने 10 रन।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच हुई 100+ रनों की पार्टनरशिप।
फराज अकरम के ओवर में बने 19 रन।
गिल ने 35 गेंदों में लगाया अर्धशतक।
टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता मुकाबला।
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके चलते उनकी इस चालाकी के चलते टीम इंडिया को जीत मिली।

Also Read: बिग ब्रेकिंग: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5वें टी20 से पहले टीम में शामिल किया गया LSG का घातक खिलाड़ी, दिग्गज क्रिकेटर को करेगा रिप्लेस