ZIM vs IND: जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच हरारे के मैदान पर शनिवार को टी20I सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाने में सफल रही। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 102 रन ही बना पाई और 13 रनों से मैच हार गई। जिम्बाब्वे की टीम अभी रैंकिंग में 12वें स्थान पर है। टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने। तो चलिए डालतें हैं इस मुकाबले में बने मैच स्टैट्स पर एक नजर …..
ZIM vs IND Match STATS:
1. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुआ 3 खिलाड़ियों का डेब्यू।
2. शुभमन गिल बने टीम इंडिया के 14वें कप्तान (T20I में)
3. जिम्बाब्वे के टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों ने खेला अपना पहला मैच।
4. रवि बिश्नोई ने अपने टी20I करियर का डाला बेस्ट स्पेल, 13 रन देकर झटके 4 विकेट।
5. अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में ही बिना खाता खोले हुए आउट।
6. रियान पराग भी अपने डेब्यू मैच में महज 2 रन बनाकर हुए आउट।
7. रिंकू सिंह पहली बार अपने टी20I करियर में हुए बिना खाता खोले आउट।
8. ध्रुव जुरेल भी अपने डेब्यू मैच में महज 7 रन बनाकर आउट हुए।
9. आवेश खान ने अपने टी20I करियर का बनाया बेस्ट स्कोर, 12 गेंद में बनाए 16 रन।
10. जिम्बाब्वे ने 8 साल बाद भारतीय टीम को टी20I में हराया।