zim-vs-ind-match-stats-in-hindi

ZIM vs IND: भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को हरारे के मैदान पर खेला गया। जिसमें इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में सफल रही।

जिसके जवाब में जिम्बाब्वे टीम 159 रन ही बना पाई और 23 रनों से मुकाबला हार गई। टीम इंडिया अब 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी है। तीसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में कई बड़े रिकार्ड्स बने चलिए डालतें हैं सभी स्टैट्स पर एक नजर…….

Advertisment
Advertisment

ZIM vs IND Match STATS:

ZIM vs IND: तीसरे टी20 में बने कुल 11 महारिकॉर्ड्स, जायसवाल के इस इतिहास के आगे दूर-दूर तक नहीं रोहित-कोहली 1

1. जबसे यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं यह T20I में भारत के लिए पहला 50 से अधिक का ओपनिंग स्टैंड है।

2. 2024 में T20I में भारत की शुरुआती साझेदारी का औसत 12.77 (13 मैच) रहा।

3. यह सिर्फ पांचवीं बार है जब ऋतुराज गायकवाड़ अपने टी20 करियर (139 मैच) में शीर्ष 3 से बाहर खेल रहे हैं। तीसरी बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

4. शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा टी20I में अपना पहला अर्धशतक।

5. यशस्वी जायसवाल के नाम साल 2024 में सबसे ज्यादा रन।

6. शुभमन गिल ने लगाया अपना तीसरा टी20I अर्धशतक।

7. ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज में बना चुकें हैं सबसे ज्यादा रन।

8. सिकंदर रजा के पूरा किया टी20 क्रिकेट में अपने 5 हजार रन।

9. भारतीय टीम की जिम्बाब्वे के खिलाफ 11वें मैच में 8वीं जीत।

10. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी डायोन मायर्स ने अपने टी20I करियर का बनाया बेस्ट स्कोर।

11. डायोन मायर्स ने अपने टी20 करियर का लगाया पहला अर्धशतक।

Also Read: सिर्फ 2 मैचों के बाद ही खत्म हुआ इस घमंडी भारतीय खिलाड़ी का करियर, कप्तान गिल ने दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर