ZIM vs SL: जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (ZIM vs SL) की टीम के बीच हरारे के मैदान पर दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला गया। और इस पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका (Srilanka) ने जिंबॉब्वे (Zimbabwe) को 7 रनों से हराते हुए जीत हासिल की है. और इस जीत में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका (Dilshan Madhushanka) ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है।
Dilshan Madhushanka की हैट्रिक ने दिलाई श्रीलंका को जीत
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (ZIM vs SL) के बीच हरारे के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अंतिम ओवर में जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए सिर्फ 10 रनों की आवश्यकता थी। और सेट बल्लेबाज सिकंदर राजा (Sikandar Raza) क्रीज पर थे। लेकिन दिलशान मधुशंका ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका की टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
मधुशंका ने हैट्रिक में इन खिलाड़ियों को किया आउट
जिम्बाब्वेबनाम श्रीलंका (ZIM vs SL) के बीच हरारे के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में जिंबॉब्वे की टीम मैच जीतने के लिए फेवरेट नजर आ रही थी। टीम को जीत के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए थे और 92 रन बनाकर सिकंदर राजा खेल रहे थे। पहली गेंद पर स्कूप खेलने के प्रयास में सिकंदर राजा को मधुशंका ने क्लीन बोल्ड किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का बुरा सपना बना ये 21 वर्षीय बल्लेबाज, कभी शतक तो कभी ठोक रहा है दोहरा शतक
इसके बाद तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका (Dilshan Madhushanka) ने जिंबॉब्वे के एक और बल्लेबाज ब्रेड इवांश को पहली ही गेंद पर असित फर्नांडो के हाथों कैच आउट कराया। और फिर उसके बाद रिचर्ड नगरवा को पहली ही गेंद पर मधुशंका ने क्लीन बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की। अपने पूरे स्पैल में दिलशान मधुशंका ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 62 रन देकर 4 सफलता हासिल की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाजी में श्रीलंका ने बनाए थे इतने रन
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (ZIM vs SL) की टीम के बीच हरारे के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे। श्रीलंका की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका ने 76 जनित लियंगे ने 70 और कमिन्दू मेंडिस ने 57 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका की टीम एक वक्त पर 161 रनों पर अपने पांच विकेट गवां चुकी थी। लेकिन उसके बाद कमिन्दू मेंडिस और जनित लियंगे के बीच 137 रनों की शानदार साझेदारी हुई और श्रीलंका एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हुई।
सिकंदर राजा की शानदार पारी गयी बेकार
श्रीलंका के द्वारा दिए गए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। और पहले ओवर में ही ब्रायन बेनेट और ब्रेंडन टेलर बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए।लेकिन उसके बाद सीन विलियम्स और बेन करन के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। बेन करन ने 70 और विलियम्स ने 57 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के आउट होने के बाद सिकंदर रजा ने पारी को संभाला और 87 गेंद में 92 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन अंतिम ओवर में जब टीम को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे तब पहली गेंद पर मधुशंका ने सिकंदर रजा को बोल्ड कर दिया और श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी। और इस तरह से सिकंदर रजा की शानदार पारी जिंबॉब्वे के काम नहीं आ सकी।
मधुशंका बने हैट्रिक लेने वाले आठवें खिलाड़ी
श्रीलंका की टीम के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लेकर एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। मधुशंका वनडे फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा मधुशंका श्रीलंका के 11वे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक हासिल की है।
श्रीलंका के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची
- चमिंडा वास: बनाम जिम्बाब्वे (2001); बनाम बांग्लादेश (2003)
- लसिथ मलिंगा: बनाम दक्षिण अफ्रीका (2007); बनाम केन्या (2011); बनाम ऑस्ट्रेलिया (2011)
- फरवेज महारूफ: बनाम भारत (2010)
- थिसारा परेरा: बनाम पाकिस्तान (2012)
- वानिंदु हसरंगा: बनाम जिम्बाब्वे (2017)
- शेहान मदुशंका: बनाम बांग्लादेश (2018)
- महीश तीक्ष्णा: बनाम न्यूजीलैंड (2025)
- दिलशान मदुशंका: बनाम जिम्बाब्वे (2025)
FAQs
दिलशान मधुशंका ने श्रीलंका के लिए वनडे डेब्यू कब किया था?
दिलशान मधुशंका की उम्र कितनी है?
यह भी पढ़ें: सालों बाद Lockie Ferguson ने किया खुलासा, धोनी पर लगाया भारत को World Cup 2019 में सेमीफाइनल हराने का आरोप