Zimbabwe vs Sri Lanka : जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबले 31 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला जाएगा। पहला वनडे मुकाबला 29 अगस्त को खेला गया जहां पर श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से जिंबॉब्वे को हराते हुए जीत हासिल की। और अब बारी दूसरे वनडे मुकाबले की है।
इस आर्टिकल में हम आपको श्रीलंका बनाम जिंबॉब्वे (Zimbabwe vs Sri Lanka) दूसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा. इसकी पिच किस तरीके की रहेगी. मौसम, प्लेइंग 11 तक पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।
मैच का विवरण
कब: 31 अगस्त 2025, रविवार, दोपहर 1:00 बजे IST (9:30 AM स्थानीय समय)
स्थान- हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे, जिम्बाब्वे
लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग: भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर किसी चैंनल पर उपलब्ध नहीं होगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी जहां आप इस मुकाबले को देख सकते हैं।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 64
श्रीलंका की जीत: 49
जिम्बाब्वे की जीत: 12
बेनतीजा: 3
अंतिम 5 मैच
श्रीलंका की जीत-4
जिम्बाब्वे की जीत-0
ZIM vs SRI: पिच रिपोर्ट
जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला जाना है. जहां पर पहला वनडे मुकाबला खेला गया था। हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच वनडे फॉर्मेट के लिए काफी संतुलित मानी जाती है। इस पिच में पहली पारी का जो औसत स्कोर होता है वह 220 से लेकर 250 रनों का होता है. हालांकि पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने 298 रन बनाए थे।
पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने जिस तरीके से बड़ा स्कोर बनाया और उसके बाद जिंबॉब्वे भी लक्ष्य का पीछा करते हुए संतुलित दिखाई दे रही तो उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पिच दोनों पारियों में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए रहती है। इस पिच में तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा स्विंग और उछाल मिलता है। उसके बाद मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स भी अपना किरदार काफी अच्छे से निभाते हैं।
जिस तरह का इस पिच का मिजाज रहता है इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले टीमें गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। क्योंकि दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना इस विकेट पर देखा गया है कि काफी आसान होता है।
यह भी पढ़ें : 15 छक्के – 8 चौके, नितीश राणा ने मचाई तबाही, 243.64 के स्ट्राइक रेट से उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां
औसत स्कोर पहली पारी -230
औसत स्कोर दूसरी पारी-196
वनडे क्रिकेट उच्चतम स्कोर-408
न्यूनतम स्कोर-35 रन
सबसे सफल रन चेज-328 रन
न्यूनतम स्कोर का बचाव-129 रन
पिच – बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार
ZIM vs SRI: वेदर रिपोर्ट
जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में अगर वेदर रिपोर्ट यानी मौसम की बात की जाए तो मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। पहले वनडे मुकाबले में अच्छी खासी धूप खिली थी और दूसरे वनडे मुकाबले में भी कुछ इसी तरह के मौसम की संभावनाएं हैं।
वहीं अगर दूसरे वनडे मुकाबले में तापमान की बात की जाए तो तापमान हरारे में 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जो वनडे क्रिकेट देखने के लिए काफी सुखद मौसम कहा जाता है। वहीं अगर हवा की बात की जाए तो शाम के वक्त हल्की-फुल्की हवा चलती रहेगी जिससे गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।
तापमान-25 से 30 डिग्री सेल्सियस
ह्यूमिडिटी-25 प्रतिशत
मौसम- बिल्कुल साफ
बारिश- आशंका न के बराबर
ZIM vs SRI: टॉस प्रेडिक्शन
जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में अगर टॉस की बात की जाए तो जो भी टीम इस मुकाबले में टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
क्योंकि पहले वनडे मुकाबले में जिस तरीके से श्रीलंका ने बल्लेबाजी की उससे ऐसा लग रहा है कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी में अच्छा खासा स्कोर बनाया जा सकता है। दूसरी पारी में यहां पर स्पिनर्स को थोड़ी बहुत मदद मिलती है जिससे उनका बॉल ग्रिप होता है और रनों के लक्ष्य का पीछा उतना आसान नहीं होता है।
ZIM vs SRI: स्कोर प्रेडिक्शन
पावरप्ले स्कोर: श्रीलंका 50-55 रन
जिम्बाब्वे- 40-50
मिडिल फेस स्कोर
श्रीलंका -160-180
जिम्बाब्वे-130-140
टोटल स्कोर
श्रीलंका अगर पहले बल्लेबाजी करे: 270 -280
जिम्बाब्वे अगर पहले बल्लेबाजी करे: 250-260
संभावित प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे
संभावित XI: बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स (कप्तान), सिकंदर रजा, वेस्ली मधेवेरे, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडु
श्रीलंका
संभावित XI: पथुम निस्संका, निशान मधुश्का, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिंदु मेंडिस, दुष्मंथा चमीरा, माहेश थीक्षाना, असitha फर्नांडो, डिलशान मधुशंका
प्रमुख खिलाड़ी
जिंबॉब्वे की टीम की बात की जाए तो जिंबॉब्वे की टीम में सिकंदर रजा, बेन करन,ब्रेंडन टेलर अहम खिलाड़ी हो सकते हैं। सिकंदर रजा ने पहले वनडे में भी शानदार पारी खेली थी।
श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी
वहीं श्रीलंका की टीम की बात की जाए तो श्रीलंका के लिए प्रमुख खिलाड़ियों में कुशल मेंडिस, पथुम निशंका, दिलशान मधुशंका, जनित लियंगे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इनमें से कई खिलाड़ियों ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था।
ZIM vs SRI: मैच प्रेडिक्शन
जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में एक कड़ा मुकाबला देखने मिल सकता है। क्योंकि जिस तरह से जिंबॉब्वे ने पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को टक्कर दी है उससे एक चीज तो कही जा सकती है कि दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे का फाइटबैक देखने मिल सकता है।
पहले वनडे मुकाबले में जिंबॉब्वे जीत की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही थी लेकिन दिलशान मधुशंका ने श्रीलंका को जीत दिला दी। अब अगर दूसरे वनडे मुकाबले में जिंबॉब्वे श्रीलंका को कड़ी टक्कर देने में सफल होती है तो जीत हासिल कर सकती है। लेकिन श्रीलंका की टीम पेपर में काफी मजबूत दिखाई दे रही है और इस मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार भी है।
मैच विजेता- श्रीलंका