Posted inक्रिकेट (Cricket)

Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Preview in Hindi: फिर जीतेगी श्रीलंका या जिम्बाब्वे करेगी उलटफेर, हेड टू हेड, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीम और प्लेइंग XI की जानकारी

Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Preview in Hindi: फिर जीतेगी श्रीलंका या जिम्बाब्वे करेगी उलटफेर, हेड टू हेड, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीम और प्लेइंग XI की जानकारी 1

Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Preview in Hindi: जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर 6 सितंबर 2025 को तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। पहले T20 मुकाबले में श्रीलंका ने जिंबॉब्वे को 4 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। और अब दूसरे T20 मुकाबले में श्रीलंका की निगाहें मैच जीतकर सीरीज जीतने पर है।

वही जिंबॉब्वे की टीम की कोशिश दूसरे T20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी ताकि तीसरे T20 मुकाबले में निर्णायक मुकाबला हो सके और सीरीज जीती जा सके।

इस आर्टिकल में हम आपको जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच होने वाले दूसरे T20 मुकाबले में पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े,विजेता टीम सब कुछ बताने जा रहे हैं। तो चलिए विस्तार से आपको इन सब के बारे में बताते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग: भारत में FanCode (ऐप और वेबसाइट) पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। कुछ क्षेत्रों में स्थानीय ब्रॉडकास्टर्स भी मैच दिखा सकते हैं।

Zimbabwe vs Sri Lanka हेड टू हेड आंकड़े 

संख्या
Total Match 6
Sri Lanka 5
Zimbabwe 1
Tied 0
No Result 0

Zimbabwe vs Sri Lanka पिच रिपोर्ट 

जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच खेले जाने वाले दूसरे T20 मुकाबले में पिच रिपोर्ट की अगर बात की जाए तो हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच में अब तक देखा गया है कि यहां पर रन अच्छे खासे बनते हैं यानी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी संतुलित मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में यहां पर गेंदबाजों को मदद मिलती है और बल्लेबाजी थोड़ी सी कठिन रहती है. लेकिन अगर बल्लेबाजों ने कुछ समय व्यतीत कर लिया तो उसके बाद यहां पर रन बनाने आसान हो जाते हैं।

अब तक देखा गया है कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना बेहतर फैसला होता है। क्योंकि पहले बल्लेबाजी में टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है और उसके बाद दूसरी पारी में रनों के लक्ष्य का पीछा करना उतना आसान नहीं होता है। हालांकि पहले T20 मुकाबले में श्रीलंका ने रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी, लेकिन जिंबॉब्वे ने भी 175 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। ऐसे में इस पिच पर दोनों तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना काफी बेहतर माना जाता है।

यह भी पढ़ें : युवा खिलाड़ियों का रास्ता रोक रहे हैं ये दो ‘बूढ़े’ क्रिकेटर, संन्यास की उम्र में भी जमे बैठे हैं टीम इंडिया में!

हरारे (Harare Sports Club) – T20I आंकड़े

विवरण संख्या / स्कोर
कुल मैच 67
पहले बल्लेबाज़ी में जीते मैच 37
पहले गेंदबाज़ी में जीते मैच 28
औसत पहली पारी का स्कोर 151
औसत दूसरी पारी का स्कोर 134
सबसे बड़ा कुल स्कोर 234/2 (भारत बनाम ज़िम्बाब्वे)
सबसे छोटा कुल स्कोर 99/10 (पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे)
सबसे बड़ी सफल चेज़ 194/5 (बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे)
सबसे छोटा defended स्कोर 77/5 (ज़िम्बाब्वे बनाम आयरलैंड)

Zimbabwe vs Sri Lanka वेदर रिपोर्ट 

जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच अगर दूसरे T20 मुकाबले में वेदर रिपोर्ट की बात की जाए तो दूसरे T20 मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। और T20 क्रिकेट के लिहाज से यह बेहद अनुकूल मौसम होता है। दूसरे T20 मुकाबले के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा। हल्की गर्मी रहेगी लेकिन T20 क्रिकेट काफी छोटा होता है ऐसे में खिलाड़ियों को कोई भी समस्या नहीं आएगी।

अगर इस मुकाबले में बारिश की संभावनाओं की बात करें तो बारिश की संभावना बेहद कम है। क्योंकि मौसम साफ रहेगा और पूरे 40 ओवरों का खेल इस मुकाबले में देखने मिलेगा।

जिम्बाब्वे: संभावित XI

ब्रायन बेनेट, तदीवानाशे मारुमानी, क्रेग इर्विन, सिकंदर रजा (कप्तान), शॉन विलियम्स, टोनी मुन्योंगा, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेस्ले मधेवेरे, रिचर्ड न्गारावा, ट्रेवर ग्वांडु, ब्लेसिंग मुजरबानी

श्रीलंका: संभावित XI

पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे, महेश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना

जिम्बाब्वे: टॉप 4 बल्लेबाज 

ब्रायन बेनेट: 30-50 रन
सिकंदर रजा: 40-60 रन
क्रेग इर्विन: 20-35 रन
शॉन विलियम्स: 15-30 रन

जिम्बाब्वे: टॉप 4 गेंदबाज 

रिचर्ड न्गारावा: 1-2 विकेट
सिकंदर रजा: 1-3 विकेट
ब्लेसिंग मुजरबानी: 1-2 विकेट
ट्रेवर ग्वांडु: 0-1 विकेट

श्रीलंका: टॉप 4 बल्लेबाज 

पथुम निस्सांका: 40-60 रन
कुसल मेंडिस: 30-50 रन
कामिंदु मेंडिस: 25-45 रन
चरिथ असलंका: 20-35 रन

श्रीलंका: टॉप 4 गेंदबाज 

महेश तीक्ष्णा: 1-3 विकेट
मथीशा पथिराना: 1-2 विकेट
नुवान तुषारा: 1-2 विकेट
दुष्मंथा चमीरा: 2-3 विकेट

श्रीलंका-160-1800 रन
जिम्बाब्वे- 150-160 रन

  Zimbabwe vs Sri Lanka मैच प्रेडिक्शन

जिंबॉब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) की टीम के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अगर मैच प्रेडिक्शन की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम का इस मुकाबले में पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि जिंबॉब्वे ने पहले T20 मुकाबले में श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी थी। और एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले को जिंबॉब्वे जीत जाएगा. लेकिन अंत में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने संयम रखा और टीम को जीत दिला दी।

वहीं अगर जिंबॉब्वे की टीम की बात की जाए तो जिंबॉब्वे की टीम के पास भी अच्छे खिलाड़ी है. लेकिन पिछले कुछ समय में जिंबॉब्वे की टीम अहम मौकों पर जाकर नीचे गिरती हुई दिखाई दी है। यानी जब भी दबाव भरी स्थिति आती है तब जिंबॉब्वे की टीम मुकाबला हार जाती है। अगर इस मुकाबले में जिंबॉब्वे की टीम को मैच जीतना है और पलटवार करना है तो दबाव भरी स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

श्रीलंका की टीम की अगर बैटिंग ऑर्डर की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। खासतौर पर पथुम निशंका जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और हर T20 या वनडे मुकाबले में रन बनाकर आ रहे हैं। अगर उनका विकेट निकालने में जिम्बाब्वे की टीम कामयाब जाती है तो इस मुकाबले में टीम का पलड़ा भारी हो सकता है। तो वही जिंबॉब्वे की टीम की पूरी उम्मीद सिकंदर रजा के ऊपर होगी। अगर सिकंदर रजा चलते हैं तो वह टीम को मैच जिता सकते हैं।

श्रीलंका के जीतने की संभावना -55 प्रतिशत

जिम्बाब्वे के जीतने की संभावना-45 प्रतिशत

FAQs

जिंबॉब्वे की टी 20 टीम का कप्तान कौन है?

जिंबॉब्वे की T20 टीम के कप्तान सिकंदर रजा है।

श्रीलंका की T20 टीम के कप्तान कौन है?

श्रीलंका की T20 टीम के कप्तान चरित असलंका हैं।

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!