Posted inE Sports, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI)

BGMI: Battlegrounds Mobile India की करेंसी UC को मुफ्त में कैसे हासिल कर सकते हैं?, जानिए आसान प्रक्रिया

BGMI: Battlegrounds Mobile India की करेंसी UC को मुफ्त में कैसे हासिल कर सकते हैं?, जानिए आसान प्रक्रिया 1

UC: BGMI (Batllegrounds Mobile India) दुनिया का सबसे पसंद किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। वर्तमान में BGMI को गूगल प्ले स्टोर पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।

BGMI (Batllegrounds Mobile India)
BGMI (Batllegrounds Mobile India)

इन बैटल रॉयल गेम के अंदर यूनिक और खास चीज़ें मौजूद है। गेमर्स अपनी पसंद से स्टोर सेक्शन के अंदर जाकर किसी भी इनाम और आइटम को UC की मदद से परचेस कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम UC को मुफ्त में पाने की प्रक्रिया बतांएगे।

यह भी पढ़े: Free Fire MAX: रातोंरात नूब स्किल्स को प्रोफेशनल में परिवर्तित करना चाहते हैं, ये मोड जल्द से करें ट्राय 


BGMI: Battlegrounds Mobile India की करेंसी UC को मुफ्त में कैसे हासिल कर सकते हैं?, जानिए आसान प्रक्रिया

जानिए आसान प्रक्रिया
जानिए आसान प्रक्रिया

Battlegrounds Mobile India की प्रीमियम करेंसी UC है। इन-गेम स्टोर सेक्शन के अंदर रेयर और महंगे इनाम का कलेक्शन मिल जाता है। इसमें पात्र, पेट्स, गन स्किन और इमोट्स समेत कई महंगे आयटम्स होते हैं। इन सभी एक्सपेंसिव इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को UC का उपयोग करना पड़ता है। इसलिए, मुफ्त में UC प्राप्त करने के लिए नीचे आसान तरीका बताया गया है।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। गेमर्स इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद प्रोफाइल को सेट करें। उसके पश्चात एप्लिकेशन के भीतर खिलाड़ियों को सर्वे और कार्य को पूरा करना पड़ेगा। इन सर्वे और कार्य को पूरा करके गूगल क्रेडिट्स और गिफ्ट कार्ड मिकते हैं। इन गिफ्ट कार्ड और क्रेडिट्स की मदद से अनलिमिटेड UC मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Free Fire MAX Redeem Codes: 09 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे इमोट्स

Sawan Solanki

Senior Sports Hindi Content Writer & also I love To Write on Cricket & WWE.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!